रायगढ़। लोको पायलट और रनिंग स्टाप ने गुरुवार सुबह से ही अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। जिसमें सिर्फ रायगढ़ व खरसिया में ही करीब एक हजार की संख्या में कर्मचारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं और भूखे रहकर मालगाडिय़ों का परिचालन कर रहे हैं। यह आंदोलन शुक्रवार को शाम 6 बजे तक चलेगा
उल्लेखनीय है कि टीए माईलेज दर वृद्धि सहित रनिंग स्टाफ की विभिन्न समस्या का समाधान नहीं होने से परेशान होकर लोको पायलट व लॉबी के रनिंग स्टाफ गुरुवार सुबह से 36 घंटा के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दिए हैं। इस दौरान मालगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित न हो जिसको ध्यान में रख्ते हुए कर्मचारियों ने भूखे रहकर ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं और जिन कर्मचारियों का ड्यूटी समाप्त होता है वह प्रदर्शन में बैठ रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को पूरे दिन लॉबी आफिस खाली रहा। इस संबध में खरसिया लॉबी के सचिव बृजेश देवांगन ने बताया कि रेलवे प्रशासन लंबे समय से इनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है, जिसके चलते इनकी लगातार परेशानी बढ़ रही है।
साथ ही अब नए नियम के साथ टूल कीट को खुद ढोने का आदेश को निरस्त करने सहित रात्रि भत्ता बंद करने से इनको नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर यह आंदोलन पूरे भारत में एक साथ एलआरसा के बैनर तले शुरू किया गया है। वहीं प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे के रनिंग स्टाफ को लगातार आर्थिक, मानसिक और समाजिक रूप से शोषण का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अन्य केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2024 से लागू टीए में वृद्धि हो चुकी, लेकिन इनका टीए जस की तस है, जिससे इनको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
करीब एक हजार कर्मचारी धरने
इस संबंध में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि यह आंदेालन पूरे भारत में एक साथ चल रहा है, जिसमें रायगढ़ व खरसिया में ही करीब एक हजार की संख्या में लोको पायलट व रनिंग स्टाप में इसमें शामिल हुए हैं। साथ ही जिन कर्मचारियों की ड्यूटी का समय हो रहा है वह पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे है और ड्यूटी समाप्त होने के बाद फिर से धरना स्थल पर बैठ रहे हैं। जिससे इनको मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में लोको पायलट के 4000 रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती, साप्ताहिक विश्राम 16 से 30 घंटे तक लागू करें। माईलेज ऑन से माईलेज आफ तक 9 घंटा लागू करें। दो नाईट ड्यूटी के बाद पूर्ण रात्रि विश्राम दें। लांग आवर्ष ड्यूटी, बे्रक कर दो भागों में दर्शना बंद करें तथा एएलपी/टीएम से गाडिय़ों का हैंड ब्रेक बांधने व खोलने तथा टूल कीट ढोने का आदेश रद्द करने की मांग की है।
36 घंटे के भूख हड़ताल पर लोको पायलट व रनिंग स्टाप
भूखे रहकर मालगाडिय़ों का कर रहे संचालन
