रायगढ़। जिले के जंगलों में विचरण कर रहे 28 हाथियों के दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हाथियों का दल जंगल के मध्य एक जगह आराम करते हुए नजर आ रहा है। वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के दल पर निगरानी बनाये हुए आसपास के ग्रामीणों का सावधान रहने की अपील कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के छाल रेंज के जंगलों में ही इन दिनों कुल 80 हाथी अलग-अलग दलों में अलग-अलग बीट में विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल में सर्वाधिक हाटी में 34 हाथी, ऐडु में 28, पुरूंगा में 10 के अलावा अलग-अलग बीट में हाथी की मौजूदगी है। बुधवार की सुबह ऐडु परिसर में विचरण कर रहे 28 हाथियों के एक दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। जिसमें हाथियों का यह दल जंगल के बीच में एक जगह पर आराम करते हुए नजर आ रहा है। वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है। साथ ही साथ हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों को जंगल में हाथी विचरण करने की जानकारी देकर उन्हें सावधान रहने की अपील की जा रही है।
पंचायत चुनाव को लेकर विभाग मुस्तैद
रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी दिनों में होनें वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को देखते हुए हाथी प्रभावित गांवो में वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर पूरी तरह मुस्तैद होकर काम कर रही है। विभाग ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों का हर मूवमेंट ट्रैक कर ग्रामीणों को बताया जा रहा है। साथ ही साथ हाथी प्रभावित गांव में दल बनाकर निगरानी की जा रही है।
ड्रोन कैमरे में कैद हुआ 28 गजराजों का दल
छाल क्षेत्र के एडू जंगल में आराम फरमा रहे गजराज
