दिल्ली। नए मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस खत्म हो गया है. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाई गई है. भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. पर्यवेक्षकों की अगुवाई में हुई बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक में प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव का आशीष सूद और विजेंद्र गुप्ता ने समर्थन किया. कल 12.30 बजे रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। मुख्यमंत्री के साथ 6 मंत्री के भी शपथ लेने की बात कही जा रही है।
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. वहीं मौजूदा समय में देश की दूसरी महिला सीएम बन रही हैं. वो शालीमार बाग से विधायक हैं. उन्होंने आप नेता बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं. वो दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ की सचिव और अध्यक्ष रहीं. इसके साथ ही 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गईं. उन्हें पिछले दो विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि आज विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर तय कर लिया गया था. हालांकि इसका औपचारिका ऐलान बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ही होना बाकी था. सीएम के नाम की घोषणा के लिए संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को नियुक्त किया गया था. मुख्यमंत्री की शपथ गुरुवार (20 फरवरी) को रामलीला मैदान में दोपहर 12.35 बजे होगी।
दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है। कार्यक्रम में 30 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा और एनडीए की 21 राज्यों में सरकार हैं, इनमें रेखा गुप्ता एकमात्र महिला सीएम होंगी।
सभी महिलाओं के लिए गर्व का क्षण-रेखा गुप्ता
नवनिर्वाचित दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- मैं प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के भाजपा आलाकमान को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया। 27 साल बाद एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। यह देश की सभी महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है। हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। भाजपा की हर प्रतिबद्धता को पूरा करना मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है।
सीएम रेखा गुप्ता ने एलजी से मिलकर सरकार बनाने का पेश किया दावा
पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता को सीएम चुने जाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, अन्य नेताओं के साथ एलजी विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी। बुधवार शाम विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान किया गया। उन्होंने एलजी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
सीएम साय ने दी बधाई
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर ट्यूट कर राजधानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही श्रीमती रेखा गुप्ता को बधाई व शुभकामनाएं दी, उन्होंने लिखा कि श्रीमती रेखा गुप्ता को दिल्ली भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई। आगे उन्होने लिखा कि यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और आपके ओजस्वी नेतृत्व में निश्चित ही दिल्ली राज्य प्रगति के आदर्श प्रतिमान स्थापित करेगा।