रायगढ़. जिले में बीती रात अज्ञात लोगों ने रंजिशवश एक भाजपा नेता के टिकरा में रखे पैरावट में आग लगा दिया, इससे पूरा पैरा जलकर खाक हो गया है। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित लोइंग निवासी भाजपा नेता सूर्यकांत त्रिपाठी के रेंगाल टिकरा में रखे पैरावट में बीती रात रंजिशवश किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दिया। इतना ही नहीं अज्ञात आरोपियों ने आग लगाने से पहले पास में स्थित बोर के ग्रीप को भी निकालकर फेंक दिया था, ताकि पैरावट में लगने वाले आग को बुझाया न जा सके। जिसके चलते पैरावट पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है। वहीं बताया जा रहा है कि रेंगाल टिकरा में रखे गए पैरावट करीब तीन एकड़ फसल का था, जिससे उक्त किसान को काफी नुकसन हुआ है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
अज्ञात लोगों ने पैरावट में लगाई आग
