खरसिया। कुछ लोगों की प्रसिद्ध ऐसी होती है जिन्हें जहां से भी चुनाव लड़वाया जाए, वहां से वह अपनी जीत सुनिश्चित कर लेते हैं। ऐसे प्रत्याशियों में एक नाम है मुरली राठौर का, जिन्होंने नगर की सबसे हॉट-सीट कहे जाने वाले वार्ड नंबर 17 से चुनाव लडक़र कांटे की टक्कर देते हुए मंत्री के दाहिना हाथ कहे जाने वाले प्रत्याशी को ढेर कर दिया। मुरली राठौर वार्ड नंबर 18 के निवासी हैं और वार्ड नंबर 17 में ना उनका और ना ही उनके परिवारजनों का एक भी वोट था, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के लगभग 150 वोट वार्ड में निश्चित थे। वहीं ठाकुरदिया एरिया में वह कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं। परंतु 25 वर्षों से स्वच्छ राजनीति कर रहे मुरली राठौर के सामने वह टिक नहीं सके। इस रोचक मुकाबले में 25 वोटों से मुरली राठौर ने विजय हासिल की। सूत्रों की मानें तो मतदान के दिन पोलिंग बूथ में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच अनेकों बार विवाद की स्थिति निर्मित होते-होते बची। बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ एरिया के अंदर ही जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे तक लगे। जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा शांत करवाया गया। बिगड़ते माहौल को देखते हुए भाजपा नेता विमल गर्ग बिल्लू, महेश गर्ग, गणेश राठौर, छेदीशर्मा, घनश्याम अग्रवाल और दिनेश शर्मा ने कमान संभाली, तब जाकर यहां शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सका। वहीं मिलनसार भाजपा प्रत्याशी मुरली राठौर ने 25 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त दी। लंबे राजनीतिक अनुभव वाले तथा काफी जद्दोजहद के बाद चुनाव जीतने वाले मुरली राठौर का नाम अब नगर पालिका उपाध्यक्ष की रेस में भी शामिल हो चुका है।
हॉट-सीट में भाजपा ने दर्ज की जीत, मुरली राठौर बने विजेता

By
lochan Gupta
