रायगढ़। नगर निगम के राजस्व वसूली शत प्रतिशत राजस्व वसूली किए जाने एवं निगम के राजस्व कोष को बढ़ाने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कर वसूली के लिए निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न कालोनियों में 14 फरवरी से 28 तक सुबह 10 बजे से 5 बजे तक शिविर लगाया जा रहा है ताकि शासन के लक्ष्य के अनुरूप कर वसूली समय पर पूर्ण किया जा सके।
निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशानुसार निगम के संपति कर, समेकित कर, जल कर मल कर , यूजर चार्ज जमा करने हेतु निगम के राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षकों के ग्यारह दल बनाए गए है सभी दल के द्वारा संबंधित वार्ड के कालोनियों में शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि करदाता आसानी से शिविर में ही बकाया एवं चालू वर्ष के सभी टैक्स का भुगतान कर सके।
आज 17 फरवरी को बूढ़ी मै मंदिर कालोनी, कृष्णा विहार कालोनी फेस 1-2 , गौशाला पारा, पंचवटी कालोनी ,शिव कानन ,किलो विहार , सावित्री नगर,देवार पारा, रॉयल ग्रीन, कृष्णा ग्रीन, स्टेशन रोड स्थित कॉम्प्लेक्स,जेल परिसर कालोनियों में शिविर के माध्यम से कर वसूली किया गया।
18 फरवरी मंगलवार को संपत्ति कर एवं दुकान किराया वसूली के लिए जिन स्थानों में शिविर लगाए जाएंगे वो निम्नानुसार है दृ
राजीव नगर, चैतन्य नगर कालोनी,डायमंड हिल,गांजा चौक, गौरी शंकर मंदिर, बैजनाथ मोदी नगर कालोनी,बेनी कुंज,कालोनी, गोरखा,सरायपाली, बरमूडा, अमलीभौना, लोचन नगर कालोनी,मिनी स्टेडियम निगम की दुकानें ,कोतरा रोड स्थित मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना कि दुकानो से संपति कर एवं दुकान।
संपत्ति कर जमा करने शिविर का आयोजन
31 मार्च तक अपना संपत्ति कर जमा कर पेनल्टी से बचे
