जशपुरनगर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा आरंभ किये गये चक्षु अभियान के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के सिमडेगा जिला अन्तर्गत कोलेबिरा प्रखण्ड के अंतगर्त ग्राम जुरकेला भण्डारटोली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 16 फरवरी रविवार को किया गया। इस शिविर में 518 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमें 306 नेत्र रोगियों को परीक्षणोपरांत 290 मरीजो को पावर वाले चश्मे वितरित किये गये,वहीं अन्य रोगो के 212 मरीजो को परीक्षणोपरांत नि:शुल्क दवा दी गयी। शिविर में 62 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये जिन्हे सदर अस्पताल सिमडेगा जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी।
यह शिविर बाबा भगवान राम ट्रस्ट,सोगड़ा जिला-जशपुर एवं श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा सिमडेगा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का प्रारंभ प्रात: परमपूज्य बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं पूज्य पाद गुरूपद संभव राम जी के तैल चित्र पर विधिवत् पूजन उपरांत नारियल फोडक़र प्रांरभ किया गया। जो कि सांय तक चलता रहा। ट्रस्ट एंव समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा स्वयं शिविर में पधारकर शिविर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। पूज्यपाद स्वंय शिविर समाप्त होने तक शिविर स्थल पर उपस्थित रहें।
आंखों की जांच हेतु टी.पी.कुशवाहा एवं श्रीमति सविता नन्दे जशपुर तथा अन्य रोगो हेतु डॉ रंजन नारायण, हृदय रोग विशेषज्ञ, गुरूनानक अस्पताल रांची,डॉ.अर्पण सिंह, डायबिटोलाजिस्ट अम्बिकापुर व डॉ. अविनाश, दंत रोग विशेषज्ञ गुमला उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा सिमडेगा, शाखा गुमला एवं शाखा रांची,गम्हरिया आश्रम जशपुर के स्वयं सेवकों के साथ ग्राम जुरकेला के उपेन्द्र नाथ शाहदेव, नागदमनी नाथ शाहदेव, चम्पू नाथ शाहदेव, गंगानाथ शाहदेव एवं अन्य ग्रामीण बन्धुओं का विशेष योगदान रहा। ट्रस्ट के इस अभियान का अगला शिविर श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला के साथ संयुक्त रूप से आंजन ग्राम गुमला में आगामी 23 फरवरी 2025,रविवार को लगाया जायेगा।
बाबा भगवान राम ट्रस्ट एंव श्री सर्वेश्वरी समूह ने लगाया चिकित्सा शिविर
