सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के बरमकेला विकासखंड में पंचायत का प्रथम चरण का चुनाव उत्साह और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए बड़ी तादाद में महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग ने अपनी सहभागिता निभाई। प्रथम चरण पंचायत चुनाव में बरमकेला ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 4 सीट, जनपद पंचायत सदस्य के 25 सीट और ग्राम पंचायत सरपंच 96 सीट में से 91 सीट में चुनाव हुआ, जबकि 5 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। बरमकेला ब्लॉक के एक लाख 12 हजार 774 मतदाता, 56064 पुरुष मतदाता 56707 महिला मतदाता तृतीय लिंग के 3 मतदाताओ ने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगभग 80 प्रतिशत मतदान किया। सुबह 8 बजे से 1 बजे तक में वहीं 3 बजे के पूर्व में फिर से लोगों की आवाजाही चहल पहल में चुनावी माहौल दिखाई दी। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह के साथ किया। अंतिम समय में भी भीड़ कतारबद्ध मतदान केंद्रो में था। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इसमें 18 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी खुशी खुशी अपने मत का उपयोग किया।
ड्यूटी में अनुपस्थित 2 गुरुजी निलंबित
सारंगढ़-बिलाईगढ़। कालीचरण चंद्रा शिक्षक और भरत सिंह नेताम व्याख्याता एल बी, पंचायत चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के कारण सस्पेंड हो गए हैं। इन दोनों को मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण हेतु निर्वाचन ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें ये दोनों अनुपस्थित थे। निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में घोर लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीन कार्य करने पर कालीचरण चंद्रा शिक्षक और भरत सिंह नेताम व्याख्याता एलबी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के प्रथम चरण में बरमकेला ब्लॉक के पंचधार सहित अनेक मतदान केंद्रों का सघन अवलोकन कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा भी उपस्थित थे।
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बरमकेला ब्लॉक में लगभग 80 प्रतिशत मतदान
