रायगढ़। एनएच में वाहनों की जांच के दौरान जुटमिल पुलिस ने अवैध कबाड़ से भरा एक ट्रक को पकड़ कर कार्रवाई किया है। उक्त ट्रेक ओडिशा से आ रही थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जिला में अचार संहिता लगने के कारण एनएच में लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान 14 फरवरी को जुटमिल पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से अवैध कबाड से भरा एक ट्रक आ रहा है। जिससे जूटमिल पुलिस ने काशीराम चौक के पास ट्रक क्रमांक ओडी 09-जी9817 को रोक कर जांच किया तो ट्रक के डाला बॉडी विभिन्न प्रकार के लोहे के टुकड़े लोड थे। वाहन चालक दुर्गा यादव से इस संबंध में दस्तावेज मांगे गया, लेकिन वह कोई उपयुक्त जवाब नहीं दे पाया और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया, जिससे संदेह के आधार पर ट्रक को थाने लाया गया। पुलिस ने वाहन में लोड करीब 30 टन कबाड़, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये को जप्त कर लिया। साथ ही चोरी की संपत्ति होने के संदेह में पुलिस ने आरोपी दुर्गा यादव पिता टिल्लू यादव 25 वर्ष, निवासी चकबरा, थाना रानी की सराय, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध धारा 35 (क), (ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, आरक्षक बंशी रात्रे और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। साथ ही पुलिस कहना है कि यह जांच लगातार चलती रहेगी।
15 लाख रुपए के 30 टन कबाड़ से भरी ट्रक पकड़ाई
