रायगढ़। नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान ग्राम कलमी स्थित माता भक्त कर्मा मंदिर पहुंचे और जनता की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। आज ही मंदिर का स्थापना दिवस भी था। एक दशक से साहू समाज के तत्वाधान में स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष पूजा-पाठ के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस दौरान साहू समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में महापौर जीवर्धन चौहान एवं नवनिर्वाचित पार्षद डिग्रीलाल साहू को सम्मानित भी किया गया।