रायपुर। कांग्रेस ने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव किया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को एआईसीसी महासचिव बनाया गया है। साथ ही बघेल को पंजाब का प्रदेश प्रभारी भी बनाया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद अब टीएस सिंहदेव को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने की भी चर्चा है। भूपेश बघेल फिलहाल दिल्ली में ही मौजूद हैं।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद कई राज्यों के प्रभारियों को भी कांग्रेस हाईकमान ने बदल दिया गया है। मध्य प्रदेश में भी आलाकमान ने भंवर जितेंद्र सिंह को हटाकर हरीश चौधरी को कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है। हरीश चौधरी राजस्थान के वरिष्ठ नेता और विधायक है। बता दें कि भंवर जितेंद्र सिंह के पास दो राज्यों की जिम्मेदारी थी। मध्य प्रदेश के अलावा वे असम के भी प्रभारी थे। इसके अलावा, बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्ण अल्लावरु नियुक्त किये गए हैं। वहीं बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड का प्रभारी के. राजू को बनाया गया है।
सियासी गलियारों में ये भी खबर है कि भूपेश बघेल को एआईसीसी में महासचिव की जिम्मेदारी देने के बाद टीएस सिंहदेव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा में भी कांग्रेस की परफॉर्मेंस छत्तीसगढ़ में अच्छी नहीं रही। अब राज्यों में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी में भी बदलाव किए जाने के संकेत मिल रहे हैं।
अगला चुनाव टीएस बाबा के नेतृत्व में होगा- महंत
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने अंबिकापुर में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा था कि पिछले चुनाव में कांग्रेस एक नहीं थी, इस वजह से चुनाव हारे, लेकिन अब सभी एक हैं और अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उस समय पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी वहां मौजूद थे।
भूपेश बघेल बनाए गए एआईसीसी महासचिव
टीएस बाबा सौंपी जा सकती है पीसीसी के अध्यक्ष की कमान
