रायगढ़। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लंबे समय बाद किसान बंधुओं को कटहल एवं नारियल की खेती को लेकर अपने खेत आ लाइव हुए सोशल मंच में साझा किए गए इस दिलचस्प वीडियो को 3.50 लाख लोगों ने देखा। विपक्ष में रहते हुए ओपी चौधरी ने प्रदेश के किसानों को मोर खेती अभियान के तहत परंपरा गत धान चावल की खेती से परे उन्नत तकनीक के जरिए अन्य फसलों की खेती करने की सलाह दी ताकि अन्य किसानों को अधिक आय मिल सके। विगत दिनों ओपी ने केले की खेती से जुड़े बहुत से टिप्स दिए।केले की खेती के टिप्स देने के लिए ओपी कई बार अपने खेत से लाइव हुए और जमीन मिट्टी लागत बीज बाजार से जुड़े तमाम पहलुओं पर जानकारी मुहैया कराई। हाल में ही अपने खेत से लाइव वीडियो के दौरान ओपी ने कटहल की खेती के बारे में जानकारी देते हुए कहा नारियल के वृक्षों के मध्य कटहल को लगाने का तौर तरीका विस्तार से बताया। नारियल पेड़ के नीचे कटकल की फसल लगाए जाने की वजह बताते हुए ओपी ने कहा जिग जैग पद्धति से लगाई कटहल नारियल के लंबे पेड़ो के नीचे एक केनोपी बना लेती है ।कटकल को पसंदीदा सब्जी के रूप में उपयोग में लाए जाने की जानकारी देते हुए ओपी ने कहा कटहल की यह प्रजाति बारह मासी है। नारियल की वेराइटी के बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए लगाए जाने और इसके बाजार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। फसलों में उपयोग में लाए जाने वाले कीट नाशक एवं खाद के संबंध में भी बताया। किन पेड़ो के साथ किन फसलों को उगाने से लाभ मिल सकता सकता है । इन सभी बारीकियों को युवा किसानों में पसन्द किया। लाइव वीडियो के दौरान उन्होंने अपने खेल में लगे कटहल और नारियल के कॉम्बिनेशन ओर लीची और नारियल के पेड़ की कॉम्बिनेशन के बारे में बताया। नारियल में पेड़ो की दूरी लीची के पौधों की दूरी के बारे बताया कि इस तरह से एक फसल से दूसरे फसलों की दूरी से किस तरह अधिक उत्पादन मिलना लाभ दाई होता है। एक फसल के साथ साथ किस तरह अन्य फसल टमाटर , बैगन , मिर्ची , पालक , लाली भाजी , धनिया लगाकर लाभ लिया जा सकता है।आम की प्रजाति और बारहमासी आम की खेती के बारे में भी जानकारी मुहैया कराई। खेत के हर जगह का उपयोग किस तरह से लाभदाई हो सकता है इस संबंध में अपने खेतों की मेड लगाए गए बांस के संबंध में बहुत ही रोचक जानकारी बताई। खेतों के चारों तरह सीधे बांस लगाए जाने से टैम्प्रेचर नियंत्रित होता है। 17 प्रजाति के ये बांस 100 फिट तक लंबे होते है। इस दौरान ओपी ने बहुत से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए सुझावों का हवाला भी दिया। ओपी ने युवाओं को खेती की ओर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा खेती किसानी के बहुत से लाभ है खेती किसानी के तौर तरीकों को बदल कर आसानी से बड़ा लाभ अर्जित किया जा सकता है। अपने पुराने खेत में लगाए गए केलों को फसलों का भी जिक्र करते हुए कहा केले की तीन फसल ले चुके है। व्यस्तता की वजह से देख देख कम होने के बावजूद केले की उपज अच्छी हुई। इनके साथ लगाए गए चन्दन के पौधों की जानकारी देते हुए कहा चन्दन का विकास भी अच्छा हो रहा है