रायगढ़. सामने जा रही छोटा हाथी से एक युवक की बाइक से पीछे से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध मेें मिली जानकारी के अनुसार सक्ति जिला डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फगुरम निवासी तुलेश्वर निराला पिता थान सिंग निराला (35 वर्ष) विगत कुछ माह से रायगढ़ के गुरुनानक आटो में बाइक रिपेयरिंग का काम करता था, जिससे विगत 4 फरवरी को बाइक से अपने गांव जा रहा था, इस दौरान दोपहर करीब ढाई बजे चपले मुख्य मार्ग पर पहुंचा था तो सामने से छोटा हाथी जा रही थी, इस दौरान वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो तुलेश्वर अपनी बाइक को रोक नहीं पाया और पिछे से जाकर टकरा गया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे बालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था, जहां गुरुवार शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है, जहां मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
छोटा हाथी से टकराकर घायल युवक की मौत
