रायगढ़. मार्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम डभरा निवासी राजकुमार पटेल पिता परमानंद पटेल (35 वर्ष) 12 फरवरी को सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था, इस दौरान डभरा मोड़ पर पहुंचा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे पिछे से ठोकर मारकर फरार हो गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया, जिससे परिजन उसे तत्काल बरमकेला अस्पताल लेकर पुहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिसे मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की मौत
