रायगढ़:- वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में धुआधार प्रचार करते हुए शमा बांधा। आज उन्होंने कोड़ा तराई एवं पुसौर मंडल में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की और जन संपर्क किया। आज उन्होंने कोड़ा तराई मंडल के गडुमरिया स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास आयोजित जनसभा के दौरान ओपी चौधरी ने प्रचार शुरू किया और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी भाग्यवती डोलनारायण नायक को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध करते हुए कहा आपके समर्थन से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और गांव गांव में विकास से पूरा प्रदेश समृद्धि होगा इसके बाद वित्त मंत्री ओपी औरदा बीच बस्ती में पहुंचे और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के औरदा व कोडातराई में भाजपा समर्थित प्रत्याशी भाग्यवती डोलनारायण नायक को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान ओपी ने कहा कमल निशान समृद्धि का प्रतीक है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
विधान सभा में आपके समर्थन से विष्णु देव साय सरकार ने बड़े बड़े कार्य पूरे किए है विकास का काम इसी तरह आ निर्बाध गति से होता रहे इसके लिए जनता का अपार समर्थन ही हमारे संकल्प को मजबूत बनाएगा जिससे विकसित छत्तीसगढ़ का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके बाद ओपी चौधरी कोड़ा तराई साईं राज के घर के सामने पहुंचे और वहां आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के छिछोर उमरिया में भाजपा समर्थित प्रत्याशी ब्रजेश गुप्ता जी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। ओपी ने कहा देवतुल्य कार्यकर्ताओ का विश्वास भाजपा के साथ है। क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए ओपी ने भाजपा की प्रतिबद्धता बताई। इसके बाद वित्त मंत्री ओपी पुसौर मंडल के छिछोर उमरिया बीच बस्ती में मौजूद आम जनता के मध्य पहुंचे। रायगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के टिनमिनी, पड़ीगांव और कोड़पाली में भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्री ब्रजेश गुप्ता जी के पक्ष में प्रचार कर जनता-जनार्दन से समर्थन की अपील करते हुए ओपी ने कहा आपका एक एक वोट हमारे विकास कार्यों में सहमति की मुहर लगाएगा । विकास के लिए वोट मांगते हुए ओपी ने कहा अब राजनीति में विकास की चर्चा होगी। विधान सभा में भाजपा की जीत के साथ रायगढ़ की जनता बदलाव महसूस कर रही है। टिनमिनी बीच बस्ती में भी उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में भरपूर प्रचार किया।पड़ीगाँव जामगांव जगन्नाथ मंदिर के पास दोपहर भी ओपी ने जन संपर्क के दौरान कहा भाजपा के पास विकास का विजन है। इस प्रदेश के गठन के लिए स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के योगदान का स्मरण कराते हुए कहा यह प्रदेश हमने बनाया है ओर हम ही संवारेंगे। कोड पाली बीच बस्ती में भी ओपी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में सघन प्रचार करते हुए शमा बांधते हुए कहा जनता भाजपा को जिताए विकास का कार्य हम पर छोड़ देवे। भाजपा सदा डेवलेपमेंट की पॉलिटिक्स करती है जबकि विपक्ष ने सत्ता में रहने के दौरान जमकर भ्रष्टाचार किया माफियाराज चलाया। भाजपा के लिए सत्ता जनता की सेवा का जरिया है। अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा प्रथम लक्ष्य है।