पाखंजुर। छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र में 94 बटालियन के द्वारा मरबेड़ा में 94 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट राघवेंद्र सिंह की देखरेख में सीओबी मरबेड़ा के एओआर में प्राथमिक विद्यालय बेलोड़ा के स्कूल परिसर में शिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है,साथ ही शिविर के माध्यम के लोगो को चिकित्सा के साथ स्कुली बच्चों को स्कुली सामग्री मुहैया कराया जा रहा है, इस दौरान आस-पास के आदिवासी गाँवों के 30 छात्रों को भर्ती-पूर्व प्रशिक्षण सामग्री जैसे स्पोर्ट्स शूज़, टी-शर्ट, हाफ पैंट और एसएससी परीक्षा की तैयारी की पुस्तकें नि:शुल्क वितरित की गईं।जरूरत के हिसाब से डॉक्टर के माध्यम से जाँच कर शर्दी जुकाम,दर्द, कॉप सिरफ, गैस की दवाई,आदि दवाई 94 बटालियन के द्वारा निशुल्क वितरण किया गया, यहाँ प्रोग्राम मरबेड़ा के में किया गया। इस अवसर पर 94 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट राघवेंद्र सिंह, जिसमें श्री संजय कुमार डीसी डॉ. मोहित कुमार एसएमओ, योगेश कुमार एसी ‘कंपनी कमांडर ए’ कंपनी, श्री विजय लाल तिर्की सरपंच अकमेटा, श्री तारक नाथ देव (प्रधानाध्यापक बेलोरा प्राथमिक विद्यालय) एवं आस-पास के गांवों के पटेलो आदि सम्मनीय व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 57 बच्चों,145 महिलाओं और 115 पुरुषों, कुल 317ग्रामीणों का चिकित्सा परीक्षण किया गया और नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। आस-पास के लगभग सभी गांवों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिला। अंत में उपरोक्त कार्यक्रम खुश माहौल में समापन किया गया।