रायगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में अपने विद्यालय में पूर्व से स्थापित परंपरा को जारी रखते हुए कक्षा 11वीं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो कर स्कूली शिक्षा पूर्ण करते हुए महाविद्यालय की ओर कदम बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं को ससम्मान विदाई दिया गया। 13 फरवरी गुरुवार को विद्यालय में सादगी पूर्ण एवं गरिमामय समारोह में संस्था के 12वीं अध्ययन रत विद्यार्थियों को एनसीसी केडेट्स द्वारा परेड के साथ वहीं शिक्षकों को भी तिलक वंदन लगाकर सम्मान पूर्वक कार्यक्रम स्थल तक ससम्मान लाया गया । संस्था के प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल, प्रधान पाठक कुमार साहू, वरिष्ठ व्याख्याता चंद्रशेखर पटेल, श्रीमती मंजू पटेल, चन्द्रकांता सिदार, ज्योति देवांगन, नीलम मालाकार, शिक्षक रामेश्वर डनसेना, रिता चौहान, श्रीमती किरण पटेल, मनोज पटेल श्रीमती सरिता पटेल, अलेखराम सिदार सहित समस्त शिक्षक स्टॉफ की उपस्थिति में सर्वप्रथम माँ शारदा की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात 12 वीं अध्ययनरत छात्र – छात्राओं द्वारा विद्यालय में गुजारे पलों का अपना अनुभव साझा किया गया । बीच बीच में मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बारहवीं के छात्र – छात्राओं को कला प्रदर्शन का अवसर दिया गया जिसमें बेलुन फुलाने, साड़ी पहनो प्रतियोगिता एवं मिस एवं मिस्टर फेयरवेल विद्यार्थी का चयन भी किया गया जिसमे कक्षा 12 से मिस्टर फेयरवेल विक्की पटेल तथा मिस् फेयरवेल निर्मला सिदार को चुना गया।
विदाई समारोह के दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने उदबोधन में छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की वहीं कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों की ओर से 12वीं के सभी छात्र-छात्रा को ग्रिट्रिंग कार्ड के साथ स्मृति गिफ्ट देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अपने अध्ययनरत विद्यालय को छोडऩे के भावुक क्षण को यादगार रखने के लिए छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ सामूहिक फोटोग्राफी करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
छात्रों को फेयरवेल पार्टी के साथ दी ससम्मान विदाई
भावुक होकर छात्रों ने सुनाया अपना अनुभव
