रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव में शहर सरकार चुनने के लिए रायगढ़ शहर के 48 वार्डों के 1 लाख 40 हजार 884 मतदाताओं में से कुल 92 हजार 319 मतदाताओं ने उपना मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसका प्रतिशत 65.53 रहा है। जिसमें अधिक मतदान वार्ड क्र. 41 में 83.25 प्रतिशत तो सबसे कम मतदान वार्ड क्र. 40 में 52.37 प्रतिशत रहा है। पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं ने ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है।
रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान के अधिकृत आंकड़े सामने आ गये हैं। जिनमें 1 लाख 40 हजार 884 मतदाताओं में 92 हजार 319 मतदाताओं ने शहर सरकार चुनने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अधिकांश वार्डों में पुरूषों की अपेक्षा कृत महिलाओं ने जमकर मतदान किया है। शहर के वार्ड क्रमांक 18 व 45 में पार्षद पद निर्विरोध निर्वाचित होने से इस वार्डों में सिर्फ मेयर पद के मतदान हुआ है।
शहर सरकार चुनने 92 हजार 319 लोग आए आगे
सबसे अधिक वार्ड क्र. 41 में 83.25 व सबसे कम वार्ड क्रमांक 40 में 52.37 प्रतिशत हुआ मतदान, 48 वार्डों में 65.53 फीसदी रहा मतदान
