खरसिया। नगर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक कई एकड़ में फैले बंधुआ तालाब में अचानक से लाखों की तादाद में मछलियां मरी हुई पाई गई है, तालाब के चारों ओर मरी हुई मछलियां ही मछलियां नजर आ रही है पूरा तालाब मरी हुई मछलियों से पटा हुआ है। ठाकुर देव महिला स्व सहायता समूह द्वारा तालाब को मछली पालन के लिए सरकार से लीज पर लिया गया है और उनके द्वारा ही तालाब में मछली बीज डालकर मछली पालन किया जा रहा है मछलियों के मारे जाने से उन्हें भी अच्छा खासा नुकसान हो गया है। तालाब के पास ही अटल आवास और तालाब से लगी हुई 5 से 6 बड़ी-बड़ी कॉलोनिया भी हैं जिसमें सैकड़ो की संख्या में बुजुर्ग महिला एवं बच्चे निवास करते हैं, मछलियों के मारे जाने से रह वासियों का जीना दुष्कर हो गया है बदबू की वजह से सांस लेने में भी परेशानी हो रही है लाखों की तादाद में मरी मछलियों की वजह से महामारी की आशंका भी जताई जा रही है दो दिनों से सूचना मिलने के बावजूद भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी खरसिया द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है इतने बड़े तालाब और लाखों की तादाद में मछलियों को देखते हुए किसी प्रकार की महामारी फैलती है तब खरसिया शहर में जान माल के किसी बड़े नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता। शहर को महामारी से बचाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए कार्यवाही की जानी अति आवश्यक है।
गुड़ाखू फैक्ट्री के गंदे पानी या तालाब में जहर मिलाने की आशंका जता रहे रहवासी
तालाब के पास रहने वाले रह वासियों और वार्ड नंबर 8 के भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद प्रत्याशी कैलाश जायसवाल ने बताया कि आपसी रंजिश की वजह से किसी के द्वारा तालाब में जहर भी मिलाया गया हो सकता है और तालाब में आ रहे गुड़ाखू फैक्ट्री के तंबाकू युक्त गंदे पानी के वजह से भी मछलियां मरी हो सकती हैं उन्होंने आगे बताया कि पास में ही दो बड़े होटल भी हैं जिनका गंदा पानी भी इसी तालाब में छोड़ा जा रहा है कैलाश जायसवाल ने कहा कि मेरे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दो दिन पूर्व ही सूचना दे दी गई थी उसके बावजूद भी उनके द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है शासन प्रशासन कोई इस पर तत्काल ध्यान देते हुए इस मामले की जांच करवाई जानी चाहिए और तत्काल यथाशीघ्र तालाब की सफाई करवानी चाहिए ताकि मछलियों के सडऩे से किसी प्रकार की महामारी न फैले और शहर में कोई अनहोनी ना हो रहवासियों का जीना दूभर हो गया है बदबू की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है और तालाब में नित्य कर्म नहाने आदि में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि हमारे संवाददाता कैलाश शर्मा को जयसवाल जी द्वारा सूचना दी गई जिस पर वह वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तालाब में चारों तरफ मछलियां मरी हुई हैं और तालाब के पास बदबू की वजह से एक मिनट भी खड़ा होना मुश्किल हो रहा था इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां रहने वाले लोगों की क्या हालत हो रही होगी।
हमारे संवाददाता इस मामले में जानकारी लेने के लिए जब नगर पालिका पहुंचे तब सीएमओ विक्रण भगत नगर पालिका में उपस्थित नहीं थे मोबाइल से फोन करने पर उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
बंधुआ तालाब में मरी लाखों की तादाद में मछलियां वजह साजिश या गुड़ाखू फैक्ट्री का गंदा पानी
आसपास के रह वासियों का जीना हुआ मुश्किल महामारी फैलने की आशंका
