रायगढ़। समर्पण सेवा समिति रायगढ़ द्वारा कोतरा रोड सावित्री नगर स्थित नवनिर्मित संघ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिस कड़ी में नवनिर्मित संघ कार्यालय ‘सुदर्शन कुंज’ के लोकार्पण का तीन दिवसीय वास्तु पूजन एवं अधिष्ठान 10 फरवरी दिन सोमवार से कार्यालय प्रांगण में प्रारंभ हो गया है। 13 फरवरी गुरुवार को हवन पूर्णाहुति एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के द्वारा धर्म ध्वजा फहराने के साथ संपन्न होगी।अनिरूद्ध भट्ट नगर प्रचार प्रमुख के अनुसार आगामी 13 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मान. सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबोले जी का आगमन रायगढ़ नगर में होने वाला, जिसके तारतम्य में रायगढ़ विभाग (जिसमें जिला रायगढ़ एवं जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ )के द्वारा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम (मिनी स्टेडियम) में रायगढ़ विभाग के सभी स्वयंसेवकों का शारीरिक प्रकटोत्सव एवं पंजरी प्लांट नगर निगम ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध जन व्याख्यान जिसमें माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले जी का उद्बोधन सभी को प्राप्त होगा उक्त कार्यक्रम में मध्य क्षेत्र एवं प्रांत के विभिन्न अधिकारी विशेष आमंत्रित अतिथिगण एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक जनों की उपस्थिति होने वाली है।