रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक मेडिकल स्टाफ के साथ भी लाखों रूपये की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
धरमजयगढ़ के पास मेडिकल दुकान व्यापारी के कर्मचारियों से थोड़ी देर पहले लूट पाट हुई है। पत्थलगाँव के गोयल मेडिकल के स्टाफ और ड्राइवर कलेक्शन के लिए धरमजयगढ़ गए थे। लौटते वक्त धरमजयगढ़ से 5 किमी आगे पत्थल गाँव रोड पर अज्ञात लूटेरो ने उनकी गाड़ी रोक दी और कलेक्शन के सारे रकम को कट्टा दिखाकर लूट लिए। बताया जा रहा है कि आरोपी स्कार्पियो में थे और लूट पाट की घटना को अंजाम देने के बाद उसी स्कार्पियो से पत्थल गाँव की ओर भाग गए।
धरमजयगढ़ एसडीओपी का कहना है कि लूट की सूचना मिली है लेकिन लूट की रकम क्लीयर नही हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है।
आज ही रायगढ़ के अपेक्स बैंक में लूट की बड़ी घटना हुई है और इस घटना की कलई खुलने से पहले एक और लूट की हुई वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।