सारंगढ़। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के मार्ग दर्शन में ननि निर्वाचन अंतर्गत जिले के नपं बिलाईगढ़, भटगांव, सरसींवा पवनी, सरिया, बरमकेला के सभी 90 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। सबेरे से ही मतदान को लेकर सभी वर्गों के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। युवा, दिव्यांगजन व वरिष्ठ जन सहित सभी लोगों ने बढ़-चढक़र मतदान में हिस्सा लिया। सभी नगरीय निकायों में प्रात: 8 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस दौरान लोगों ने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सह भागिता निभाई। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में नगरीय निकायों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया, बैरिकेटिंग, स्वास्थ्य आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एनएसएस, एनसीसी, स्काउट – गाईड एवं मतदान संगवारियों ने भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
ईवीएम में कैद हुआ प्रत्याशियों का भविष्य
ननि आम निर्वाचन के तहत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सारंगढ़ नपा को छोड़ कर 6 नपं में निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। हो चुकें हैं मतदान, प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। सब की निगाह कौन मारेगा बाजी पर टिकी हुई है। इसी दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि – जनता ने इस बार भाजपा को जना देश देने का मन बना लिया था और उन्हें मोदी की गारंटी पर भरोसा है। लोगों ने बूथों पर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। नपा, नपं में कमल खिलाने की बात सुभाष जालान ने कही और कहा जनता के भरोसे ही भाजपा की जीत होगी प्रत्याशी अपने प्रयासों से मतदाताओं को लुभाने का भरकर प्रयास किया, इसमें किसका जादू चला, बादशाह कौन होगा? किस प्रत्याशी की मेहनत रंग लाएगी, यह आने वाले 15 फरवरी को पता चलेगा जब ईवीएम का पिटारा खुलेगा। कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी नवीन मतदाताओं से अपने मत प्रयोग करने के लिए विशेष रूप से अपील कियें, उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा हमें एक महत्वपूर्ण अधिकार के रूप में मत देने का अधिकार दिया गया है।यह एक ऐसा अधिकार है, जिसके प्रयोग के द्वारा ही आप अपने क्षेत्र के संपूर्ण विकास में अपना योगदान दे सकते हैं और लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं।
जिले के सभी मतदान केन्द्र में की गई व्हीलचेयर की व्यवस्था
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिस का सभी दिव्यांगजनों ने उपयोग करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा की सराहना की। दिव्यांग जनों को मतदान केंद्र के भीतर पुलिस विभाग के कर्मचारी मत डलवाने लेजाते दिखे। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
जिला में 78.52 प्रतिशत हुआ मतदान
सारंगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में प्रखर चंद्राकर एसडीएम सारंगढ़ ने बरमकेला एवं सरिया नगर पंचायत के मतदान केन्द्र के कार्यों का, वहीं बिलाईगढ़ एसडीएम वर्षा बंसल ने नपं पवनी, बिलाईगढ़, भटगांव, सरसीवा में मतदान कार्य को पूरा कराया। जिले के 6 नपं में आयोजित नपा निर्वाचन में 15438 महिला और 14638 पुरुषों ने मतदान में भाग लिया, जब कि इन 6 नपं में तृतीय लिंग मतदाता नहीं है। 19930 महिला मतदाता है, वहीं 18376 पुरुष मतदाता है। जिले का औसत मतदान 78.52 प्रतिशत रहा। मतदान प्रतिशत सरिया में 95.91 सर्वाधिक रहा, वही सबसे कम मतदान भटगांव में 69.48 प्रतिशत किया गया। जिले के नपं सरिया में 93.91 प्रतिशत, बरमकेला में 86.12 प्रतिशत, सरसींवा में 71.60 प्रतिशत, भटगांव में 69.48 प्रतिशत, बिलाईगढ़ में 80.59 प्रतिशत और पवनी में 79.53 प्रतिशत मतदान किया गया।
जिले के नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न
जिले में सभी वर्गों के मतदाताओं में दिखा मतदान हेतु भारी उत्साह
