रायगढ़। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के मतदान के पश्चात 12 फरवरी को किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी)कालेज गढ़उमरिया के स्ट्रांग रूम में ईवीएम के अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी के डायरी, रिकार्ड किए गए मतों का लेखा निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति और मतदाता रजिस्टार को सुरक्षित रखा जाना है। उक्त कार्यवाही 12 फरवरी को केआईटी कालेज गढ़उमरिया स्थित प्रेक्षक रूम में प्रेक्षक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अभ्यर्थी अथवा अभ्यर्थी के अभिकर्ता के उपस्थिति में किया जाना है। पूर्व में प्रात: 9 बजे संवीक्षा रखी गई थी, जो अब दोपहर 12 बजे केआईटी कॉलेज में रखी गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संवीक्षा बैठक में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया है।