रायगढ़. जिले में जंगलों में विचरण करने वाले जंगली हाथियों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी होने लगा है। इससे रायगढ़ व धरमजयगढ़ वन मंडल में 117 गजराज अलग-अलग रेंज में मौजूद हैं, जो लगातार किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे मेें बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल में करीब 11 किसानों के गेंहू फसल को रौंद दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिले के जंगलों में फिर से गजराजों का आगमन शुरू हो गया है, जिससे इन दिनों रायगढ़ व धरमजयगढ़ वन मंडल में इनकी संख्या 117 हो गई है, जो लगतार जंगल से लगे किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे वन विभाग व हाथी मित्र दल इन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इन दिनों जिले में रवि फसल के अलावा खरीफ फसल की भी खेती हो रही है, जिसे लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। साथ ही कई किसान फसल की रखवाली में भी लगे हैं, लेकिन हाथियों के झुंड आने के कारण भगाने में नकाम साबित हो रहे हैं। ऐसे में किसानों का कहना है कि हाथियों द्वारा फसल को रौदे जाने से इनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है, हालांकि वन विभाग द्वारा फसल का आंकलन कर जो राशि दी जाती है, उसमें लागत तक नहीं निकल पाता है, जिससे इनको काफी नुकसान हो रहा है।
किस रेंज में कितने हाथी
जिले में लैलूंगा रेंज के तिलाईदरहा में सर्वाधिक 39 हाथी विचरण कर रहे हैं, इसके अलावा छाल रेंज के बोजिया में 28, भैसगढ़ी में 18, कापू के कुमरता में 09, कांटाझरिया में 07 के अलावा अलग-अलग रेंज के अलग-अलग बीट में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल में 40 नर हाथी, 55 मादा के अलावा 22 शावक हाथी भी शामिल है।
किसानों के फसल को हाथियों ने किया चौपट
उल्लेखनीय है कि बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथियों ने अलग-अलग गांव के 11 किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाया है, जिसमें ग्राम ओंगना में एक किसान के फसल को रौंद दिए हैं तो वहीं दर्रीडीह में 02, मेढरमार में 04, कटाईपाली में 03, आमगांव में एक किसान के अलावा कुंजारा में 01 किसान के गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान के आंकलन करने में जुटी हुई है।
लगातार हो रही निगरानी
वन विभाग की टीम के साथ हाथी मित्र दल के सदस्य भी दिन व रात पूरी तरह मुस्तैद होकर हाथियों के दल पर नजर बनाये हुए है। साथ ही हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की नसीहत दे रहे हैं। ताकि हाथियों से किसी प्रकार की जनहानि न हो सके। इसके साथ ही इन दिनों जंगल की तरफ जाने से भी रोका जा रहा है, क्योंकि हाथियों की लगातार मुमेंट बना हुआ है, जिससे कभी भी सामना हो सकता है।
जिले के जंगलों में 117 हाथी कर रहे विचरण
11 किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान, वन विभाग व हाथी मित्र दल कर रहा निगरानी
