खरसिया। छत्तीसगढ़ में नगर सरकार चुनने के लिए मतदान खत्म हो गया प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया मतदान खत्म होने के बाद निकाय खरसिया नगर में नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों का रुझान चौक चौराहा खरसिया की गलियों में आम चर्चा प्रारंभ हो चुकी है प्रत्याशियों के प्रदर्शन जनता का मन और मतदान के प्रतिशत के समीकरणों के आधार पर नगर पालिका परिषद के पार्षद एवं अध्यक्ष जनादेश पार्टी के पक्ष में जाएगा एवं किस पार्टी को जनता ने नकार दिया है इसका रुझान अपने-अपने तरीके से नगर की जनता दे रही है खरसिया नगर पालिका में 18 वार्ड एवं अध्यक्ष का चुनाव आज संपन्न हुआ नगर पालिका क्षेत्र में कुल मतदाता 15548 महिला एवं पुरुष मतदाता है जिसमें खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 83 प्रतिशत मतदान मतदाताओं ने कर 12965 मतदाताओं ने अपने नगर पालिका के भावी अध्यक्ष एवं 18 पार्षदों को का चयन कर ईवीएम मशीन में कैद कर दिया।
किन वार्डों में कितने मतदान
वार्ड नंबर 1 में 764 में से 596
वार्ड नंबर 2 से 560 में से 428
वार्ड नंबर 3 में 654 में 517
वार्ड से नंबर 4 में 1084 में 872
वार्ड नंबर 5 में 514 में 407
वार्ड नंबर 6 में 1265 में 977
वार्ड नंबर 7 में 724 में 679
वार्ड नंबर 8 में 1037 में 954
वार्ड नंबर 9 में 633 में 531
वार्ड नंबर 10 में 799 में 733
वार्ड नंबर 11 में 1152 में 923
वार्ड नंबर 12 में 524 में 453
वार्ड नंबर 13 में 726 में 561
वार्ड नंबर 14 में 1085 में 922
वार्ड नंबर 15 में 824 में 713
वार्ड नंबर 16 में 1388 में 1076
वार्ड नंबर 17 में 887 में 751
वार्ड नंबर 18 में 988 में 872
कुल मतदाता 12965 में 15548 मतदाताओं ने 83 प्रतिशत पोलिंग कर अपने अपने पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष का चयन मत पेटी में कैद किया चुनाव सभी वार्डों में शांतिपूर्वक संपन्न हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता प्रात: से ही मतदाताओं को मत देने के लिए अग्रसर कर रहे थे मतदान संपन्न होने केपश्चात नगर की चौक चौराहे में भाजपा के पक्ष में मत होना का संकेत नगर वासियों ने दिया कमल गर्ग भाजपा प्रत्याशी अध्यक्ष के 2000 वोटो से ऊपर की लीड आएगी ऐसा खरसिया नगर का सर्वे हुआ है पार्षद भी 18 में से 13 से 14 पार्षद भाजपा के पक्ष में एवं 4, से 5 पार्षद कांग्रेस के पक्ष में आने की संभावना जताई गई है।