रायगढ़। नगरीय निकाय मतदान कराने पहुंचे मतदान दलों का नगर निगम की टीम द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत की परम्परा को देख मतदान दलों के सदस्यों में भी उत्साह दिखा।
किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत पूजा अर्चना से की जाती है। आज इसी शुभ कार्य शहर सरकार के लिए चुनाव करने आए मतदान दल के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल के सदस्यों के पहुंचने पर उनका परम्परा अनुसार आत्मीय स्वागत करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत बाल मंदिर स्कूल, इंदिरा गांधी स्कूल एवं जगदेव पाठशाला स्कूल में जैसे ही मतदान दल के सदस्य बस से उतरे तो कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय की उपस्थिति में निगम की टीम द्वारा उनका पारंपरिक तरीके से आरती उतार, तिलक लगाकर एवं पुष्प छिडक़कर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों को एक एक गुलाब के फूल भी भेंट किए गए। इस तरह पारंपरिक तरीके से स्वागत से मतदान दल के सदस्य भी अभिभूत थे। उन्होंने उत्साह के साथ अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही।
शहर में बनाए गए तीन आदर्श मतदान केंद्र
मतदान दलों का किया गया आत्मीय स्वागत
