धरमजयगढ़। डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ में महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के आदर्शों जैसे कि चलों वेदों की ओर एवं आधुनिक शिक्षा में वेदों का समावेश के अनुसार समस्त डी ए व्ही विद्यालयों में अपने संस्कार , संस्कृति एवं आधुनिक शिक्षा आदि निरंतर प्रदान की जाती है। जिस हेतु सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो इसके लिए विद्यालय में हवन कराया गया। हवन का शुभारंभ माता सरस्वती, प्रभु दयानंद सरस्वती तथा महात्मा हंसराज जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। हवन में शिक्षक तथा सीबीएसई 10 वीं, 12 वीं बोर्ड कक्षा के विद्यार्थी उपस्थित रहे। हवन में मंत्रोच्चारण से विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो उठा। तत्पश्चात शिक्षक पालक बैठक रखा गया। जिसमें आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को नजऱ रखते हुए विशेष चर्चाएं की गई जो उनके परीक्षा की तैयारी से संबंधित रही। इसके बाद कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह रखा गया। समारोह में कक्षा 8 वीं एवं 11 वीं की छात्र, छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रभारी प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी व अच्छे से परीक्षा की तैयारी करने को कहा। इसके साथ साथ बच्चों को मानसिक रूप से परीक्षा के लिए तैयार किया एवं बिना भय के परीक्षा में सम्मिलित होने परिणाम की चिंता न करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की बात कही गई।
डीएव्ही स्कूल में हवन एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

By
lochan Gupta
