रायगढ़. शुक्रवार शाम को रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर एक ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार ठोकर मार दिया था, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे तो पिता की मौत हो गई, वहीं पुत्र का उपचार शुरू किया गया। ऐसे में शनिवार को दोपहर में मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने उर्दना मार्ग में शव को सडक़ में रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया, जिससे सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरलिया निवासी सच्चिदानंद साव और उसका पुत्र दीपक साव अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 बीबी 8114 में सवार होकर शुक्रवार शाम को पूजा सामग्री खरीदने के लिए रायगढ़ आ रहे थे। इस दौरान पिता-पुत्र शाम करीब साढ़े 5 बजे जब उर्दना बेरियर के पास पहुंचे ही थे कि रायगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार पिता-पुत्र को सामने से जोरदार ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया। इस दौरान आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी डायल 112 को दिया। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को उपचार के लिए मतेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक जांच में ही डाक्टरों की टीम ने सच्चिदानंद साव को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसका बेटा दीपक साव को गंभीर चोट लगने से उसका उपचार जारी है। ऐसे में शनिवार को चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौैंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी कोतवाली थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
सडक़ में शव रखकर किया चक्काजाम
इधर पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने शव को एंबुलेंस से लेकर दोपहर में घटना स्थल उर्दना बेरियर के पास पहुंच गए और बीच सडक़ में शव रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। वहीं ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार को मुआवजा के रूप में 20 लाख रुपए व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया, जाए तब जाकर चक्काजाम समाप्त होगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घंटों ग्रामीणों से बात करते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, साथ ही पीडि़त परिवार को तत्कालिक राशि के रूप में 25 हजार रुपए दिया गया, इसके अलावा अन्य मुआवजा बाद में देने की आश्वासन मिलने के बाद शाम को जाम समाप्त हुआ।
वाहनों की लग गई थी कतार
दोपहर में चक्काजाम होने से रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, ऐसे में करीब दो घंटे तक चले इस चक्काजाम के खुलने के बाद यातायात विभाग द्वारा वाहनों को व्यवस्थित ढंग से रवाना किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में सडक़ हादसे की तस्वीर आ गई है, जिससे पुलिस द्वारा घटनाकारित वाहन चालक पर कार्रवाई शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ट्रेलर की चपेट में आए बाप की मौत, बेटा गंभीर
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मुआवजा राशि देने के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन
