रायगढ़। पांच सालो तक प्रदेश में एवं शहर में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन कांग्रेस के पास पांच सालो के विकास कार्यों का हिसाब नहीं है जबकि विधायक ओपी चौधरी ने रायगढ़ में जीत के बाद ही करोड़ों रुपए के बड़े विकास कार्य किए है हर वार्ड में विकास की किरणे पहुंची है। कांग्रेस ने विकास कार्य नहीं किया इसलिए भय वश जनता के पास नहीं जा रही जबकि भाजपा अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है। उक्त बाते जीवर्धन चौहान ने जनसंपर्क के दौरान कही। जीवर्धन ने कहा कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है और निगम में मौजूद भ्रष्ट तन्त्र से भाजपा मुक्ति दिलाएगी। विकास के प्रति कांग्रेस के पास नीति नियत का अभाव होने की बात कही। सत्ता की कुर्सी मिलते ही कांग्रेस बंदरबांट में लग जाती है। निगम में पांच सालो तक महापौर एवं सभापति के मध्य चली नूरा कुश्ती का भी जिक्र किया। ओपी चौधरी के विकास के विजन को साकार करने के लिए रायगढ़ की जनता भाजपा को एतिहासिक मतों से विजयी बनाए। वार्ड नंबर 18 की निर्विरोध पार्षद श्रीमती पूनम दिबेश सोलंकी के साथ जीवर्धन ने पटेल पारा,टिकरा पारा,चोपडा गली,गुजराती पारा, बगाली पारा,स्टेशन चौक में संघन जन संपर्क करते हुए भाजपा के लिए समर्थन मांगा।वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी सुरेश गोयल के साथ जीवर्धन ने शहीद चौक, इतवारी बाज़ार के अंदर, गोपी टॉकीज, रामनिवास टॉकीज रोड़- एमजी रोड, महात्मा गांधी चौक, गांधी गंज, होते हुए मुख्य मार्ग, सुभाष चौक,गद्दी चौक,पुत्री शाला,कोष्टापारा चौक पी के तामस्कार आवास, गौरीशंकर मंदिर, संजीवनी हॉस्पिटल, रामनिवास टॉकीज चौक (अग्रसेन चौक) तक भाजपा कार्यकर्ताओं से जीत के लिए सहयोग मांगा। वार्ड नंबर 20 के प्रत्याशी सरद हरि सराफ़ के साथ जीवर्धन का जन संपर्क कोष्टा पारा चौक से प्रारम्भ हुआ इसके बाद सरस्वती प्रतिमा,रवि कंप्यूटर गली,राम मंदिर, साहू मोहल्ला,समलाई मंदिर,देवांगन धर्मशालारोड, इतवारी बाज़ार के पीछे मुख्य मार्ग,अबरार सर गली,मरीन ड्राइव,आनंद कुटीर होते हुए शहीद चौक में समाप्त हुआ।
पार्टी के पार्षदों का विश्वास नहीं जीत पाई जानकी काटजू- जीवर्धन
जीवर्धन ने तंज कसते हुए कहा पूर्व महापौर जानकी अपनी ही पार्टी के पार्षदों का विश्वास नहीं जीत पाई यही वजह है कि बहुत से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अपनी ही पार्टी के महापौर की तस्वीरों को प्रचार में स्थान नहीं दे रहे है। ऐसी स्थिति में आम जनता कांग्रेस पर विश्वास क्यों करे?
दिल्ली में आप-दा से मिली मुक्ति- जीवर्धन
दिल्ली में मिली भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जीवर्धन ने कहा दिल्ली वालो को आखिर आप-दा से मुक्ति मिल गई। यह जीत भाजपा के प्रति आम जनता के विश्वास की जीत है। चुनाव परिणाम से यह साबित हो गया कि दिल्ली वालो के दिल में मोदी है।
इनकी रही मौजूदगी
जनसंपर्क के दौरान गुरुपाल भल्ला,विकास केडिया, शशिकांत शर्मा,दीपेश सोलंकी,नरेश गोरख,प्रदीप श्रृंगी,मनीष गांधी, शैलेश माली, सुनील थवाईत, शशिभूषण चौहान, अभिलाष कच्छवाहा, सुजीत लहरें,नीतीश चौथा, रमेश चौहान, गगन कटोरे, राजेश जाटवर, महेंद्र यादव, अमित पाण्डे,कार्तिक साहू,भुवन डनसेना,विजय इक्का,अमन अग्रवाल,सहित भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी रही
कांग्रेस के पास पांच सालो के विकास कार्यों का हिसाब नहीं-जीवर्धन चौहान
वार्ड नंबर 44,46,18,19, और 20 नंबर में जनसंपर्क के दौरान जीवर्धन ने कहा विधायक ओपी के विकास कार्यों से मिलेगी ऐतिहासिक मतों से जीत, निगम को मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था से मुक्ति दिलाएगी भाजपा
