रायगढ़। निगम चुनाव के वोटिंग के दिन में अब सिर्फ दो दिन का ही समय शेष रह गया है। पार्टी के सभी पार्टी के प्रत्याशीगण वार्ड के हर घर में जाकर लोगों से जनसमर्थन मांग रहे हैं। वहीं शहर भी पार्टियों के बैनर, पोस्टर व झंडे से सज गया है। इसी तरह चुनावी गीतों व घोषणा पत्रों के माध्यम से भी जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जिससे सर्वत्र जबरदस्त चुनावी माहौल नजर आ रहा है। वहीं वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी पूर्व सभापति सुरेश गोयल भी अपनी टीम सहयोगियों के साथ वार्ड वासियों से मिलकर बड़ी विनम्रता व आत्मीयता से कमल छाप के लिए वोट मांग रहे हैं। लोगों से भरपूर आश्वासन मिलने से सुरेश गोयल भी अपनी जीत के प्रति आशान्वित नजर आ रहे हैं।
प्रत्याशी सुरेश गोयल वार्ड वासियों और शहरवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी देश व राज्य में विकास कार्यों को प्रारंभ से महत्व दे रही है और उसे नव रुप देने में भी पीछे नहीं है। यही कारण है कि देश व राज्य में बीजेपी पार्टी की डबल इंजन की सरकार है। जिसमें हमारी जनता का बहुत बड़ा योगदान है और वे पार्टी की कार्यशैली को समझ भी गई है। इसलिए देश व राज्य में कमल खिला है और अब निगम चुनाव में भी सम्मानीय शहरवासियों और वार्ड वासियों का भरपूर सहयोग मिलेगा और विश्वास है निगम चुनाव में फिर कमल छाप को जीताने में योगदान अवश्य रहेगा।
आज प्रत्याशी सुरेश गोयल ढोल नगाड़े व पार्टी के साथियों के साथ जन – जन से बीजेपी पार्टी की जीत के लिए हाथ जोडक़र व बड़ों का चरण छूकर आशीर्वाद लेकर समर्थन मांगे। वहीं वार्ड वासियों ने भी पूर्व सभापति सुरेश गोयल को जीत का आशीर्वाद देते हुए अपना सकारात्मक समर्थन जताया।
कमल में वोट देकर विकास कार्य में सहयोग करेगी जनता : सुरेश गोयल
वार्ड की जनता का सुरेश को मिल रहा भरपूर समर्थन
