जशपुरनगर। स्थाई वारंटियों की तामीली हेतु जशपुर पुलिस ने अभियान छेड़ा, अभियान में दहेज प्रताडऩा के 3 स्थाई वारंटी को रांची से गिरफ्तार किया है। एक सप्ताह के भीतर अभियान चलाकर स्थाई वारंटियों की धरपकड़ की जायेगी, इस वर्ष कुल 18 स्थाई वारंट तामील कर न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2017 के नवंबर माह में आशीष मिश्रा पिता मदन मोहन मिश्रा उम्र 36 साल निवासी ग्राम सुगी गया बिहार एवं जशपुर की 30 साल की युवती से आपसी रजामंदी पर देखना/दिखाना प्रारंभ हुआ था, उसके पश्चात दोनों पक्षों में रिंग सेरेमनी 11 मार्च 2018 में हुई, तत्पष्चात् 19 अप्रैल 2019 में दोनों का विवाह हुआ। प्रारंभिक स्थिति से ही आशीष मिश्रा एवं उनके परिवार वालों के द्वारा वधु पक्ष पर दहेज का दबाव बनाया जाने लगा एवं पारिवारिक यातनाएं दी जाने लगी। जिससे परेशान होकर वधु द्वारा जशपुर पुलिस को शिकायत आवेदन दिया गया, शिकायत आवेदन के आधार पर पुलिस पार्टी एवं बाल विकास विभाग सखी सेंटर में दोनों पक्षों में काउंसलिंग कराए जाने का प्रयास किया गया परन्तु आशीष मिश्रा एवं उनके परिजन काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हुए जिस कारण रिश्तों के कोई सुधार नहीं हुआ एवं नवविवाहिता को आशीष मिश्रा एवं उनके परिवार वालों के द्वारा लगातार यातनाएं दी जाते रही। उपरोक्त सभी परिस्थितियों को देखते हुए जशपुर पुलिस के द्वारा न्याय संगत कार्यवाही करते हुए प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपीगण 1-आशीष मिश्रा पिता मदन मोहन मिश्रा उम्र 36 साल निवासी गोसाइडीह झारखंड, 2- कल्याणी मिश्रा पति मदन मोहन मिश्रा उम्र 66 साल निवासी गोसाईदीह, झारखंड, 3- अनामिका मिश्रा पति कुमार शरद पाठक उम्र 34 साल निवासी हाउस नंबर 103 सिमरिया रोड जगन्नाथ धाम धरमपुर जिला देवघर झारखंड एवं अन्य 02 के विरुद्ध थाना जशपुर में धारा 498(ए), 294, 323, 34 भा.द.वि. दहेज प्रताडऩा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं जशपुर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही कर अंतिम प्रतिवेदन माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त आरोपियानों के द्वारा न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ जा रहा था, जिस पर से माननीय न्यायालय के द्वारा उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के मार्गदर्षन में जिला जशपुर अंतर्गत प्रत्येक थानों में लंबित स्थाई वारंट तामील करने हेतु टीम बनाई गई है एवं अधिक से अधिक स्थाई वारंटियों को पकड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिस पर से थाना जशपुर में निरीक्षक आशीष तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक एसन पाल, प्रधान आरक्षक 472 मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षक 377 आनंद श्रीवास्तव, आरक्षक 596 शोभनाथ, आरक्षक 378 विनोद तिर्की, महिला आरक्षक 708 सुषमा बाई को लेकर टीम गठित की गई, उक्त टीम के द्वारा उपरोक्त स्थाई वारंटियों का पता तलाश लगातार किया गया एवं अथक प्रयास के पश्चात उपरोक्त आरोपियों जो कटहल मोड के पास, लाला लाजपतराय नगर, जिला रांची, झारखंड के पास से अभिरक्षा में लिया गया एवं माननीय न्यायालय जशपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को जेल वारंट तैयार कर जिला जेल जशपुर भेज दिया गया है। जिससे थाना जशपुर में उपरोक्त आरोपियों पर लंबित 04 स्थाई वारंटियों की तामीली हो सकी है। थाना जशपुर में इसके पूर्व एक सप्ताह के भीतर 02 अन्य स्थाई वारंटी को भी तामिली की गई है। इस प्रकार एक सप्ताह के भीतर जिले में कुल 08 स्थाई वारंटियों की तामिली की गई एवं अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शशि मोहन सिंह जी ने बताया कि – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी जी के नेतृत्व में समस्त जिले के थानों में लंबित स्थाई वारंटों की तामिली हेतु टीम बनाई गई है, इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस टीम को लगातार टास्क दिया गया है, जशपुर पुलिस की कोशिश होगी कि अधिक से अधिक स्थाई वारंटों को तामील कर पीडि़त को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में जशपुर पुलिस अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करे।
स्थाई वारंटियों की तामीली हेतु पुलिस ने छेड़ा अभियान
दहेज प्रताडऩा के 3 स्थाई वारंटी को रांची से किया गिरफ्तार
