रायगढ़। निगम चुनाव के वोटिंग को लेकर पूरे शहर में इन दिनों जमकर चर्चाएं हो रही है। वहीं सभी पार्टी के लोग वोटिंग में सिर्फ तीन दिन का समय शेष रहने से अपने – अपने प्रचार – प्रसार में कोई कमी नहीं कर रहे हैं जिससे शहर का माहौल भी चुनावी माहौल में पूरी तरह से रंग गया है। वहीं वार्ड नंबर 19 के भाजपा प्रत्याशी सुरेश गोयल भी अपनी टीम के कार्यकर्ता साथियों के साथ विगत सप्ताह भर से अनवरत जनसंपर्क कर वार्ड वासियों का आशीर्वाद व समर्थन बटोर रहे हैं।
हर घर दे रहे दस्तक
जनसमर्थन व जन आशीर्वाद पाने के लिए आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार, बीजेपी के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान व टीम के साथियों के साथ प्रत्याशी सुरेश गोयल ढ़ोल नगाड़े की धूम के साथ वार्ड में परिभ्रमण करते हुए हर घर के सदस्यों से बड़ी आत्मीय से मिले और उनका चरण छूकर आशीर्वाद लिए। वहीं वार्ड की सभी जनता ने भी पूर्व सभापति और वार्ड नंबर 19 के वर्तमान प्रत्याशी सुरेश गोयल को जीत का आशीर्वाद देकर अपना समर्थन जताया तो कमल छाप जिंदाबाद के नारे से समूचा क्षेत्र गुंजित हो गया।
विकास में आएगी और गति
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गोयल ने कहा कि अभी केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने से हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी के विशेष मार्गदर्शन में विकास कार्य राज्य व हमारे जिले में तीव्र गति से हो रहा है। वहीं शहर में भी आप सभी के आशीर्वाद से कमल छाप की जीत होगी तो शहर का और भी बेहतर ढंग से सर्वांगीण विकास होगा। जिसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा। बीजेपी पार्टी जनता की सेवा और राज्य के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित भी है।
इनकी रही उपस्थिति
आज वार्ड जनसमर्थन के दौरे बीजेपी महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान, वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी सुरेश गोयल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमवार, रत्थूगुप्ता, बलबीर शर्मा, अनूप रतेरिया, ओमी सतपाल बग्गा, महेश कांकरवाल, अजय शर्मा, प्रदीप श्रृंगी, अधीश रतेरिया, श्रवण केजरीवाल, दीपक मित्तल,अरविन्द अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राजदीप, अमन, विमल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, नरेश गोरख, गगन भल्ला हर्षपाल बग्गा, सुमित शर्मा इसी तरह महिला टीम से सविता अग्रवाल, राधा नेहा अग्रवाल, सोनू ममता अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल,राजकुमारी अग्रवाल, किरण अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, आर्ची अग्रवाल, सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
वार्ड 19 में सुरेश गोयल क्यों है जरूरी
रायगढ़ के खास तौर पर वार्ड 19में और अन्य वार्डो अनुभव और कद्दावर नेतृत्व के सामने इमोशनल कार्ड के साथ चुनाव लड़ा जा रहा पर मतदाता ये सोचे कि सुरेश गोयल जैसे जुझारू ,कद्दावर और हर मामले में खड़े होने वाले और हर समय उपलब्ध पार्षद और पूर्व सभापति का अनुभव के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री साय रायगढ़ विधायक और मंत्री ओपी चौधरी से निकटता और भाजपा संगठन में स्वीकार्यता को देखते हुए साथ ही केंद्र ,राज्य की सत्ता के साथ निगम में सत्ता देकर ट्रिपल इंजन की सरकार में जो कार्य होंगे वो अन्य पार्टी के पार्षद और महापौर को चुन कर उस गति से नहीं हो पाएंगे दिल्ली का और छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस सरकार का उदाहरण ले लो। साथ ही रायगढ़ में मारवाड़ी ,अग्रवाल समाज को भी एक कद्दावर नेतृत्व निगम में मिलेगा सुरेश गोयल के निगम में रहने से मतदाता अपने कीमती मत का उचित सदुपयोग सोच समझ कर करे और मजबूत नेतृत्व को चुने।