रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट समेत सांसद-विधायक 13 फरवरी को महाकुंभ जा सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सभी को चि_ी लिखकर न्योता भेजा है। जिसमें लिखा है कि, मेरी इच्छा है विधानसभा के सभी सदस्य, सांसद महाकुंभ स्नान का लाभ लें। वहीं आम लोगों के लिए एक स्पेशल ट्रेन नागपुर से कल दोपहर 3 बजे रवाना होगी। इसे नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01203) नाम दिया गया है। 8 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी और वापसी में दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 01204) 9 फरवरी को दानापुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। दोनों राज्यों के विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से यह आयोजन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से और भी ऐतिहासिक होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि, वे अपनी सहमति संतोष पांडेय (सांसद, राजनांदगांव) को पत्र या टेलीफोन के जरिए दें। वहीं, सभी विधायकों को सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा) से फोन पर या सहमति पत्र भेजने को कहा गया है। इस पत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लिखा कि जनप्रतिनिधि के साथ एक-एक अन्य सदस्य भी जा सकते हैं। इसकी सहमति 2 दिन के अंदर उपलब्ध कराएं। साथ ही लिखा कि, विष्णुदेव साय सरकार ने भी छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए संगम तट पर आवास-भोजन की व्यवस्था की है। इसकी प्रशंसा हो रही है। नागपुर से चलने वाली ट्रेन गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और मानिकपुर होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन तक जाएगी। वापसी में दानापुर से चलने वाली ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार और मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज छिवकी जंक्शन से नागपुर पहुंचेगी। महाकुंभ 2025 मेले में जाने वाले छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ मेला स्थल में फ्री रहने खाने की व्यवस्था की गई है। पवेलियन में सिर्फ आधार कार्ड दिखाने से बेड की सुविधा मिलेगी। जहां आप आराम से रह सकते हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रयागराज के सेक्टर 6 में लक्ष्मी द्वार के पास पवेलियन बनाया है, जो प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास ही है।