सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अब चुनावी रंग में पूरी तरह से रंगने लगा है व प्रचार प्रसार में तेजी आ गई है। डीडीसी, बीडीसी, पंच, सरपंच घर घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। सुबह से शाम तक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रत्याशी प्रचार करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा की चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि जनता काम करने वाले प्रत्याशी को चुने जो जनता की सेवा करें, जिससे क्षेत्र में विकास का मार्ग प्रशस्त हो आप से अपील है कि भाजपा प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 9 संजय भूषण पांडे को पूर्ण समर्थन देते हुए प्रचंड मतो से विजयी बनाएं। पटेल जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब घर-घर पहुंचे और भाजपा के विचार धारा को बताएं और सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ पूरी मेहनत और लगन के साथ जुट जाएं।
जिला भाजपा प्रवक्ता अरविंद हरीप्रिया ने संजय भूषण पांडे के लिए वोट मांगते हुए आम जनता से कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें। 10 वर्षों तक क्षेत्र को विकास विहिन बनाने वाले कांग्रेस के राज को खत्म कर भाजपा सरकार की योजना को घर-घर को पहुंचाने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं और भाजपा के डीडीसी प्रत्याशी संजय भूषण पांडे बीडीसी, सरपंच जो भाजपा प्रत्याशी हैं उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कियें। पूर्व विधायक केराबाई मनहर ने कहा कि – भाजपा के द्वारा जारी अटल विश्वास पत्र को उपस्थित जनसमूह को बताते हुए कहा कि – भाजपा सत्ता पर आते ही नजूल के भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाएंगे, साथी हम सभी पट्टाधारकों को भूस्वामी बनाएंगे और रुके हुए पीएम आवास शहरी परियोजना और वर्तमान में स्वीकृत हुए सभी प्रधानमंत्री आवास को तेजी से पूरा करेंगे। इसके साथ ही बिजली बिल और समेकित कर पटाने वालों को उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी। साथ ही महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान करेंगे। इसलिए आप भाजपा प्रत्याशी सरल सहज संजय भूषण पांडे को विजय बनावें।
जो आपकी सेवा करें उसे ही चुनें – जिलाध्यक्ष ज्योति
