रायगढ़। जिले में नारियल काटने के हथियार से युवक ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इससे उसके गर्दन के पास चोट पहुंची। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक बायसी कॉलोनी में रहने वाला संजय विश्वास (38) खेती किसानी का काम करता है। उसके खेत से लगा हुआ गांव के ही नरेन्द्र विश्वास का खेत है। संजय अपने खेत में पानी डालने के लिए वहां बोर करवा रखा है। जहां नरेन्द्र रात के समय चोरी छिपे संजय के बोर को चालू कर देता और मेड़ को तोडक़र अपने खेतों में पानी लेता। जिसकी जानकारी लगने के बाद संजय ने उसे ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन वह नहीं मान रहा था। जिससे उसने जानलेवा हमला कर दिया।
जान से मारने की धमकी दी
4 दिन पहले संजय अपने खेत में रखवाली कर रहा था। तब नरेन्द्र वहां बोर चालू करने पहुंचा, तो उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। ऐसे में उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही, तो नरेन्द्र जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। बुधवार सुबह संजय लाखपतरा में अपने परिचित वरूण की दुकान गया था। उसी दौरान नरेन्द्र विश्वास वहां पहुंचा और संजय विश्वास के साथ गाली-गलौज करते हुए अपने पास रखे नारियल काटने के लोहे के दाव से उसके ऊपर वार कर दिया।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इससे संजय ने जब बचाव किया तो उसके गर्दन और कान के पास चोट आई। इसी दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया, तो नरेन्द्र घटना को अंजाम देकर वहां से भाग गया। जहां घटना के बाद घायल ने धरमजयगढ़ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस संबंध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम ने बताया कि नारियल काटने जैसा लोहे के दाव से आरोपी ने वार किया था। मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया है। उसकी पतासाजी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।