रायगढ़। जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से श्रीमती सुषमा खलखो निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। उन्हें सहायक निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी किया। भाजपा जिला महामंत्री रत्थूलाल गुप्ता ने सुषमा खलखो को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी है। रायगढ़ पूर्वांचल का यह क्षेत्र क्रमांक 1 अनुसूचीत जन जाति के लिए आरक्षित है। इसके पहले पिछड़ा वर्ग महिला के आरक्षित था जिस पर श्रीमती संगीता गुप्ता जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई थी। अनुसूचित जनजाति से पूर्वी अंचल में कांग्रेस और भाजपा नेतृत्व को एक भी प्रत्याशी नहीं मिल पाया । अंतत: भाजपा ने श्रीमती सुषमा खलखो को प्रत्याशी बनाया।