रायगढ़। विष्णु साय सरकार के एक वर्षीय कार्यकाल में मोदी की गारंटी पूरी होने एवं सरकार के सुशासन से भाजपा को निगम चुनाव में बड़ी जीत मिलेगी। महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस की सत्ता मिलते ही वह भ्रष्टाचार करने में व्यस्त हो जाती है जबकि भाजपा के लिए सत्ता जनता की सेवा का माध्यम है। सत्ता मिलने के बाद कांग्रेस से जनता का संपर्क टूट जाता जबकि भाजपा सत्ता मिलने के बाद भी जनता के बीच जाती है यही वजह है कि माननीय मुख्यमंत्री साय एक गरीब चाय वाले के रोड शो में आए और भाजपा को जिताने की मार्मिक अपील की। हार के डर से मंत्रियों को सडक़ में उतरने के बयान को जीवर्धन ने हास्यास्पद बताते हुए कहा कांग्रेस को चुनाव लडऩे के लिए प्रत्यासी नहीं मिल रहे किसी तरह प्रत्यासी मिल रहे है तो वो हार के डर से चुनाव लडऩा नहीं चाहते । बहुत से ऐसे वार्ड है जहां कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी पार्टी के महापौर का प्रचार नहीं कर रहे है और फोटो लगाने से परहेज कर रहे है । कांग्रेस खेमे में असंतोष की आग लग हुई है। उक्त बाते भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने मंगलवार को वार्ड नंबर 14, 16 , 17, 21, 22 व 23 में सघन जनसम्पर्क के दौरान कही।
इस दौरान शहर के वरिष्ठ नेताओं के अलावा वार्ड के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के साथ वार्ड नंबर 16 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी अशोक यादव के साथ सत्तीगुड़ी चौक-बैकुण्ठपुर ,रमेश शर्मा के घर,जगन्नाथ मंदिर, सुमीत शर्मा के घर,बांवलीकुँआ,ठाकुर देव मंदिर,बोधराम दुकान,पूजा चौबे घर, महावीर चौक तक तथा घर प्रचार किया। वार्ड नंबर 14 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती दीपमाला बबलू गुप्ता के साथ महावीर चौक ,बैकुंठपुर से मरार गली होते हुए राम मंदिर गली से भुज बधान तालाब के ऊपर होते हुए बजरंग पारा, बगलामुखी मंदिर डिपो रोड ,रामलीला मैदान ,रामेश्वरी मंदिर तक सघन जनसम्पर्क कर लोगो से आशीर्वाद मांगा। वार्ड नंबर 17 पार्षद प्रत्याशी अयूब अली के साथ गौशाला रोड,जय हिन्द गली, किरोड़ीमल कॉलोनी, हंडी चौक, सुभाष चौक,बुजी भवन चौक, हटरी के अंदर होते हुए, मुरारी होटल,लाल टंकी, बस स्टैंड तक दौरा किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पाण्डेय, मंजुल दिक्षित ,डॉ. पवन अग्रवाल, प्रदीप श्रृंगी, नरेश गोरख, नितेश सोनी,सौरभ चौधरी, पल्लू बेरीवाल, कमल शर्मा, अजय शर्मा, शशिकांत चौहान, अशोक चौहान,गगन कातोरे,शक्ति चौहान, अभिलाश कछवाहा, ओमकार तिवारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
वही भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान चक्रधर नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 21,22,23 में रैली निकाल कर वार्ड नंबर 21 के पार्षद प्रत्याशी संजय दास वार्ड 22 के श्रीमती सरिता केशव जायसवाल , वार्ड 23 के भाजपा प्रत्याशी पंकज कंकरवाल के साथ हेमू कालिनी चौक ,मुकुट नगर,सिंधी कॉलोनी,गुलमोहर कॉलोनी,इंदिराचौक,बेलादुला मेनरोड, मानस भवन चौक,भोले मंदिर,बंगलापारा, हनुमान मंदिर, हाउसिंग बोर्ड, सेठी नगर, सिंधी कॉलोनी तक सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान श्रीकांत सोमवार, मुकेश जैन, अरुण कातोरे, मनीष रोहड़ा, अजय बत्रा, नवीन चेतावनी, बंटी जनप्लेयर, अशोक लालवानी, गोलू रोहड़ा, अमित वालेचा,राजू हिंदुजा, भारत वालेच,विनोद गिरजा, सुरेश रोहड़ा, उमेश रोहड़ा, विष्णु नयनी, महेश कुकरेजा, चंद्रकांत पंजाबी सहित वार्डवासी मौजूद थे।
हर वार्डो में दे रहे ओपी द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी
जीवर्धन चौहान को जनता हाथों हाथ के रही है। गरीब का बेटा जब बुजुर्गों महिलाओं के पैर छूता है तो लोग चाय वाले को गले से लगाकर जीत का आशीर्वाद देते है। हर वार्ड में ओपी चौधरी द्वारा कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दे रहे ओर कांग्रेस से पांच साल के विकास कार्यों का हिसाब मांग रहे।
विकास कार्यों के हिसाब पर मौन हो जाती है कांग्रेस
जीवर्धन ने कहा विकास के मुद्दे पर वे सार्वजनिक बहस को तैयार है। बेवजह के मुद्दों पर अर्नगल बयान बाजी करने वाली कांग्रेस विकास की बात आते ही मौन हो जाती है। कांग्रेस के मंत्री रहे विधायक महापौर सभापति को पांच सालो के विकास कार्यों का हिसाब देना चाहिए ।
साय सरकार का सुशासन निगम चुनाव में बनेगा बड़ी जीत का आधार
सत्ता आने पर भ्रष्टाचार में व्यस्त हो जाती है कांग्रेस, अनिल शुक्ला के बयान पर महापौर प्रत्याशी जीवर्धन का पलटवार
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/02/sai-sarkar.jpg)