रायपुर। व्हीआईपी रोड पर गुरुवार देर रात रशियन युवती ने जमकर हंगामा किया। नशे में धुत कार सवार युवती ने एक स्कूटी को टक्कर मारी जिसमें 3 लोग सवार थे। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। जब लोगों ने कार को रोका और पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने जमकर हंगामा मचाया। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने युवती और उसके साथ मौजूद एक युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। युवती जिस कार में सवार थी। उसमें भारत सरकार लिखा हुआ था। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना रात करीब 12:30 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मारी है। कार में भारत सरकार लिखा हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के लोक अभियोजक भावेश आचार्य की थी। लेकिन वारदात के दौरान कार को उनकी दोस्त उज़्बेकिस्तान ताशकंद की निवासी नोदिरा चला रही थी।
जानकारी के मुताबिक, सरकारी वकील और विदेशी युवती घटना के दौरान शराब के नशे में चूर थे। दोनों पब से निकलकर सिगरेट लेने जा रहे थे। नोदिरा तेज रफ्तार में कार ड्राइव कर रही थी। टक्कर लगने से तीन युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हो गए। जो रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। ये वीडियो शूटिंग से जुड़ा काम करते हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार को रुकवाया गया। मौके में तेलीबांधा पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई। कार से बाहर निकलने के बाद विदेशी युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर उसका फोन गुम गया। जिसके बाद वहां खड़े लोगों पर फोन रखने का आरोप लगाकर मोबाइल मांगने लगी। पुलिस उसे लगातार थाने चलने को कहती रही लेकिन नशे की हालत में वहां हंगामा करती रही। नोदिया रायपुर टूरिस्ट वीजा में आई हुई थी। फिलहाल वह रायपुर में कहां रहती है यह नहीं पता चल पाया है। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने युवक-युवती दोनों को मेडिकल के लिए भेजा है। इसके बाद यह साफ हो पाएगा कि उन्होंने अल्कोहल कितनी मात्रा में ली थी। तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों पर तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट करने पर मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद इसमें ड्रिंक एंड ड्राइव की धारा भी जोड़ी जाएगी। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। कार को जब्त कर लिया गया है।
व्हीआईपी रोड पर रशियन युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा
नशे में भारत सरकार लिखी कार चला रही थी युवती, स्कूटी सवार 3 लोगों को मारी टक्कर
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/02/vip.jpg)