सारंगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने नगरीय निकाय चुनाव के परिपेक्ष में प्रदेश से जारी हुए घोषणा पत्र की जानकारी प्रेस वार्ता में दिए।इसमें उन्होंने बताया कि इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने महिला, युवाओं और श्रम वीरों पर विशेष फोकस किया है, हालांकि 34 बिंदु में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं शामिल है। मालाकार ने बताया कि घाटों व तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सर्वसुविधा युक्त ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था, मकान आवंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रता अनुसार मकान दिया जाएगा प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी। प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व सुविधायुक्त निशुल्क लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।
घोषणा पत्र वाचन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के साथ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, अजय बंजारे, पुरुषोत्तम साहू संजय दुबे, अशोक लेप्टी, शुभम बाजपेई,प्रमोद मिश्रा, बबलू वहिदार के साथ पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर, भरत अग्रवाल, ओंकार केशरवानी मिलाप बरेठा, राजकमल अग्रवाल उपस्थित रहे। अरुण ने यह भी बताया कि बेटी विवाह कार्यक्रम में निशुल्क पानी टैंकर की व्यवस्था की जाएगी, शहर को धूल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिंग जोन की चिन्हाकित करेंगे। शास . भूमि पर काबिल भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने के लिए धारना अधिकार दिया जाएगा। स्कूल एवं महाविद्यालय छात्रों को मुक्त सेनेटरी नैपकिन देंगे। मालाकार ने अंत में यह भी बताएं कि सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाईफाई देने का वादा किया गया है। चौक चौराहे व स्कूल, कॉलेज के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात उन्होंने कहीं है।
बेटी की शादी में निशुल्क सामुदायिक भवन : अरुण
