रायगढ़। एक युवक बाइक में बैठकर घर जा रहा था, इस दौरान उसे चक्कर आने से बाइक से गिरकर घायल हो गए, जिसे उपचार लाते समय उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम टिमरलगा निवासी मंगल सिंह सिदार पिता ननकीराम सिदार (35 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करके परिवार का पालन-पोषण करता था। ऐसे में मंगलवार को सुबह उसने गांव के किसान बेदराम के गेंहू बाड़ी में काम करने के लिए गुडेली गया था, जहां पूरे दिन काम करने के बाद शाम करीब तीन बजे अचानक उसे चक्कर आने लगा, जिससे किसान बेदराम ने उसे अपनी बाइक क्रमांक सीजी-13 एवाई 0278 में बैठाकर घर जा रहा था, इस दौरान जगदंबा क्रेशर के पास पहुंचा ही था कि जब उसने ब्रेक लगाया तो मंगल सिंह अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसके सिर व चेहरे में चोट लग गई। जिससे परिजनों ने उसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे शाम करीब सात बजे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।