रायगढ़। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शहर में रोड शो का आयोजन हुआ। जैसे ही सीएम साय वार्ड क्रं. 19 के अग्रसेन चौक पहुंचे वहां रोड शो रोक दिया और यहां के प्रत्याशी पूर्व सभापति सुरेश गोयल को जिताने के लिए लोगों से अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री के काफिले पर वार्ड के लोगों ने पुष्पवर्षा की, कार्यकर्ताओं रोड शो का भव्य स्वागत किया गया। सुरेश गोयल द्वारा सभी को भगवा गमछा पहनाया गया। वार्ड 19 के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से मंच बना था जहां से उन्होंने सीएम साय का अभिवादन किया और उन्होंने भी उनका आशीर्वाद लिया। सीएम साय ने कहा कि महापौर के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान और पार्षद पद के प्रत्याशी सुरेश गोयल को मैं बहुत पहले से जानता हूं। सुरेश जी 35 साल से पार्टी की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं साथ वे आमजन की भी सेवा करते आ रहे हैं। अब समय आ गया है आप उन्हें जिताएं बाकी विकास का कार्य हम करेंगे। शहर सरकार बनने पर हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार रायगढ़ का अभूतपूर्व विकास करेंगे। आप अपने वार्ड से सुरेश गोयल जी को जिताएं बाकी काम हमारा है। आपके लाडले विधायक ओपी चौधरी जी जो सूबे के वित्त मंत्री भी हैं वो भी पूरा प्रयास कर रहे हैं। 11 तारीख को कमल छाप पर वोट दें और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए। रायगढ़ मेरा घर है आपने जैसे मुझे 20 साल तक आशीर्वाद देकर अपन सांसद बनाया वैसे अपने आशीर्वाद से सुरेश गोयल जी को जिताएं।
शहर के बेटे सुरेश को मिल रहा सभी का आशीर्वाद
रोड शो के बाद सुरेश गोयल ने सभी लोगों को जूस पिलाया और वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया। सुरेश ने कहा कि वार्डवार उनका सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। मैं इस वार्ड का बेटा, भाई, चाचा हूं इस होने के नाते सभी लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। बड़ों का आशीर्वाद ले रहा और छोटों से प्यार मिल रहा। मेरी 35 साल की राजनीतिक तप का फल मानों मुझे आज तब मिल रहा है जब इसकी मुझे सबसे ज्यादा जरूरत है। समाज सेवा और लोगों के लिए सदैव सुलभ रहने के कारण आज सभी का आशीर्वाद मिल रहा है। 35 साल साल से लगातार सामाजिक कार्य करते रहने के कारण सुरेश को शहर का बेटा कहा जाता है जिसे वार्ड के साथ ही पूरे शहर के कल्याण की सदैव चिंता रहती है।
रोड शो ने कांग्रेस की निकाल दी हवा
विदित हो कि वार्ड 19 में सुरेश गोयल के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना पूरा जोर लगा दिया था पर सुरेश गोयल के डोर-टू-डोर पहुंचने और आज सीएम साय के उनके वार्ड में रूककर सुरेश गोयल के लिए अपील ने एकदम से हवा का रूख मोड़ दिया। जो थोड़ी बहुत भी कांग्रेस की हवा थी उसने भी अब अपनी दिशा बदल दी है। मुख्यमंत्री को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ा था इसके बावजूद वार्ड 19 को लोग काफी तादाद में उन्हें देखने आए थे। लोकसभा और विधानसभा में इस वार्ड के 90 फीसदी वोट भाजपा के पक्ष में गए थे जिसके कारण सुरेश गोयल का सम्मानित भी हो चुके हैं। संभावना जताई जा रही हि आज की इस रैली के बाद सुरेश पूरे शहर में ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे।