रायपुर। राजधानी में ईडी ऑफिस पता जल्द बदलने वाला है। प्रवर्तन निदेशालय का दफ्तर रायपुर मेयर के सरकारी बगले के पास शिफ्ट होने वाला है। टिकरापारा के पुजारी कॉम्पलेक्स से ऑफिस शिफ्ट होकर नेताजी सुभाष स्टेडियम में के सैकंड फ्लोर में शिफ्ट किया जा रहा है। डिपार्टमेंट की ओर से ऑफिस शिफ्टिंग करने की कवायद शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ मनी लॉन्ड्रिंग बढ़ते मामलों को देखते हुए 8 साल पहले रायपुर में ईडी का सब जोनल ऑफिस शुरू किया गया था जो आफिस मुंबई जोनल ऑफिस अंतर्गत काम कर रहा था। लेकिन रायपुर के आफिस को जोनल आफिस बनाया दिया गया है। यह दफ्तर सीधे ईडी मुख्यालय दिल्ली को रिपोर्ट करेंगा।
रायपुर में ईडी का जोनल ऑफिस बनने के साथ ही नया सैटअप तैयार किया जा रहा है। पिछली के यह ऑफिस तीन गुना बड़ा होगा। इसके साथ ही इनवेस्टीगेशन के लिए यहां हाईटेक डिवाइस,पूछताछ के लिए इंट्रोगेशन रूम, अधिकारियों के लिए चेंबर, डिजिटल एविडेंस लैब और रिकॉर्ड रूम तैयार किया जा रहा है। इस माह में ऑफिस शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि ईडी ने बीते 24 जनवरी को ही अपने मुख्यालय और देशभर के जोनल, सब जोनल ऑफिस के नए सेटअप मंजूर कर नई नियुक्तियां की थी। संयुक्त निदेशक प्रभाकर प्रभात के कार्यभार लेते ही यह स्वतंत्र रूप से पूर्णतया जोनल ऑफिस होकर सीधे ईडी मुख्यालय दिल्ली के अधीन कार्य करेगा।रायपुर में जोनल ऑफिस के साथ ही यहां स्टाफ बढ़ाने की अनुमति दी गई है। रायपुर मेयर के सरकारी बंगले के पास ऑफिस शिफ्ट होने की खबर के साथ ही कई तरह की चर्चा हो रही है। ऑफिस शिफ्ट होने से पहले ही मेन रोड में साइन बोर्ड लगाया गया था। लेकिन अचानक बोर्ड हटा दिया गया है। जिसे लेकर अब लोगों के बीच में भी चर्चा हो रही है। फिलहाल बोर्ड किस लिए हटाया गया और किसके कहने पर बोर्ट हटाया गया है। इस बात की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
मेयर के सरकारी बंगले के पास शिफ्ट होगा ईडी ऑफिस
पुराने दफ्तर से बड़ा होगा नया दफ्तर
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/02/meyar.jpg)