सारंगढ़। अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कटंगपाली में अवैध उत्खनन की बाढ़ सी आ गई है, ना तो इनको शासन प्रशासन का डर है और ना ही सारंगढ़ माइनिंग विभाग की, यूं कहें की सारंगढ़ माइनिंग विभाग सिर्फ मुखदर्शन बन देख रही है। यहां के खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से खनन कर शासन को लाखों करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है। यूं तो देखा जाए तो यहाँ सौ से ज्यादा अवैध खदानें संचालित हो रही है, बड़े-बड़े पोकलेन मशीनों और लगभग 500 ट्रैक्टरों द्वारा उत्खनन जोरों पर है, लेकिन ना तो माइनिंग विभाग की आज तक कोई कार्यवाही हुई है और ना ही कोई शासन प्रशासन इस पर गंभीर है, जबकि शासन को कई करोड़ रूपयों का चूना लगाया जा रहा है।
बड़े-बड़े पोकलेन मशीनों द्वारा किया जा रहा है अवैध खनन
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगपाली, नौघटा, बोंदामुडा और महुआपाली में जाकर देखा जाए तो बड़े-बड़े पोकलेन मशीनों से डोलोमाइट की अवैध खनन जोरों पर है। कटंगपाली से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में खनिज शाखा है इसके बावजूद भी खनिज विभाग के अधिकारी वहां से आकर अवैध खनन को रोक नहीं पा रहे हैं, लग रहा है कि खनिज विभाग के अधिकारी घोड़े बेचकर सो रहे हैं तभी तो अभी तक यहाँ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अवैध उत्खनन की बात करें तो शासन प्रशासन को एक दिन में कई लाख रुपयों का चूना लगाया जा रहा है, अगर यह सिलसिला लगातार जारी रही तो शासन को कई करोड़ रुपयों का नुकसान होगा, लेकिन खनिज विभाग है कि मौन धारण किए बैठे हैं।
अवैध खनन करके ट्रैक्टरों द्वारा लाकर क्रशरों में खपाया जा रहा है डोलोमाइट
वहीं अगर सारंगढ़ माइनिंग विभाग कटंगपाली की ओर रुख करें और जाकर देखें तो उनको कई क्रशरों में अवैध रूप से डोलोमाइट की क्रशिंग दिख सकती है और हो सके तो कार्यवाही भी हो सकती है, लेकिन यहां तो अधिकारी ही नहीं चाहते कि अवैध रूप से खनन पर कोई कार्यवाही हो जिससे खनिज विभाग की किरकिरी हो रही है। धन्य हैं! खनिज विभाग अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे कहानी कटंगपाली पर हो रही है। अवैध खनन करते जाओ और मालामाल होते जाओ। कई क्रशरों में देखा गया कि ट्रैक्टरों से भर-भर कर डोलोमाइट लाकर खपाया जा रहा है, ना तो उनके पास कोई रायल्टी पर्ची है और ना ही इनके पास कोई पास है। अवैध रूप से खदानों से डोलोमाइट निकाल कर धड़क्के के साथ खनन किया जा रहा है और माल को कई क्रशरों में खपाया जा रहा है। आखिर इतना डोलोमाइट ये कहां से ला रहे हैं, यह भी जांच का विषय है लेकिन खनिज विभाग बेखबर है।
अवैध उत्खनन और परिवहन पर होगी सख्त कार्यवाही – बजरंग पैंकरा
वही जब इस संबंध में हमारे संवाददाता हेमेंद्र जायसवाल ने खनिज अधिकारी बजरंग पैंकरा से दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि हाल ही में मेरा अभी इस जिले में जॉइन हुआ है। जो भी अवैध उत्खनन या फिर परिवहन कर रहे होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी, चाहे वह अवैध खनन डोलोमाइट हो या फिर लाइम स्टोन हो। हमारे जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन नहीं होगा और जल्द ही अवैध खनन पर कार्यवाही होगी।