रायगढ़। विधायक ओपी चौधरी द्वारा जितने के एक साल बाद ही हर वार्डो में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा भाजपा दे रही है लेकिन वही कांग्रेस पांच सालो के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों का ब्यौरा महापौर नहीं दे पा रही । महापौर जानकी के मौन से जनता समझ गई है कि कांग्रेस पास विकास की राजनीति करने का सामर्थ्य नहीं है। वार्ड नंबर 4,6,43 एवं 45 में जन संपर्क के दौरान महापौर प्रत्याशी जीवर्धन में चुटकी लेते हुए कहा विकास कार्यों का हिसाब देने की बात आते ही महापौर मौन हो जाती है। विकास कार्यों का हिसाब देकर कांग्रेस अपना मौन तोड़े।जन संपर्क के दौरान आम जनता अपने लाडले महापौर प्रत्याशी जीवर्धन को हाथों हाथ ले रही है। बुजुर्ग महिलाएं दोनों हाथ उठाकर जीत का आशीर्वाद दे रहे है वही युवा माला पहना कर नारा लगा रहे है जीतेगा भाई जीतेगा जीवर्धन चौहान जीतेगा।वार्ड नंबर 4 प्रत्याशी मनोहर राम कौशिक के साथ महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने रामभाटा जवाहर नगर खोलू सारधी घर-रामभाटा दुर्गा मंदिर रोड- अंबेडकर आवास सुनील ठाकुर घर- जगतपुर रोज लक्ष्मी हाईट- गीता मंहत का घर- सागरिका होटल के पीछे मोहल्ला- फ्रेंड्स कालोनी बायपास दिमरापुर खरसिया- सावन चौहान घर कृष्णा विहार- पार्क एवेन्यु से निकलकर ईशा नगर ब्रेड फैक्टरी तक घर घर प्रचार करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा भाजपा की जीत से विकास के कामों में तेजी आएगी। छोटे छोटे कामों के लिए भूपेश सरकार के पास पैसे नहीं थे खजाना खाली था लेकिन रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री भी है और खजाने की चाबी हम लोगों के पास है। वार्ड में चल रहे विधायकओपी चौधरी द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों की जानकारी देते हुए जीवर्धन ने कहा 20.03 लाख की लागत से जगत पुर मुक्ति धाम का निर्माण प्रगति पर है वही 2.84 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण एवं 9.60 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।7.09 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य प्रगति पर है । 8.71लाख की लागत से बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का काम प्रगति पर है। 20.33 लाख लागत से स्वीकृत बॉक्स क्रिकेट कोर्ट के निर्माण हेतु स्थल चयन जारी है ।49.80 लाख की लागत से संजय मैदान विकास कार्य बाउंड्रीवाल फेंसिंग लाइट का कार्य प्रगति पर है।वार्ड नंबर 6 की प्रत्याशी रौशनीबाई हरिशंकर धीवर के साथ जीवर्धन ने अशोक विहार से परदेशी घर रामप्रसाद गली, फौजी गली, बुढीमाई मंदिर चौक, कोसा सेन्टर प्यासा मैदान से , निगम कालोनी में जनसंपर्क का समापन किया और कहा रायगढ़ की जनता एक बड़े बदलाव के लिए तैयार है विधान सभा में ओपी की जीत के बाद विकास कार्यों को देख जनता समझ गई है कि कांग्रेस की मुक्ति से विकास का मार्ग खुलेगा। इस वार्ड में विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा यह वार्ड भी ओपी चौधरी के विकास कार्यों से अछूता नहीं है इस वार्ड में 4.90 लाख एवं 5.30 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वार्ड नंबर 43 के प्रत्याशी विष्णुचरण पटेल के साथ जीवर्धन ने गोरखा क्र्य दुकान से रोशन देवांगन के घर होते हुए जनसंपर्क शुरू किया और मेन रोड साई कालोनी नयापारा सलीम के घर होते हुए अमित भारती घर के पास बागड़े घर तक स्कूल पारा होते हुए हनुमान मंन्दिर तक सराईपाली पटेल बस्ती बरमुश चौधन बस्ती तक से सिदार बस्ती से सिदार चौहान बस्ती तक पेटल बस्ती सिदार बस्ती महंत बस्ती तक घर घर प्रचार किया। वार्ड वासियों को बताया कि भाजपा का महापौर बनते ही हर वार्ड में पचास लाख के विकास काम होंगे। इस वार्ड में भी विकास का कमल खिलने की जानकारी देते हुए जीवर्धन ने कहा 28.00 लाख की लागत से गोरखा पुर स्कूल की बाउंड्री वाल 20.33 लाख की लागत से बॉक्स क्रिकेट कोर्ट 8.71 लाख की लागत से बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण का काम प्रगति पर है ।वार्ड नंबर 45 पार्षद नारायण पटेल के साथ जीवर्धन ने प्रचार करते हुए कहा इस वार्ड में जनता ने अपने लाडले प्रत्याशी को पहले ही पार्षद बना दिया। बूथ क्रमांक एक से आश्रम स्थित बिहारी मोहल्ला होते हुए नीचे मोहल्ला बस्ती से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए ऊपर मोहल्ला होते हुए तालाब के पास तक घर घर मतदाताओं से मुलाकात कर भारी मतों से जीताने की अपील की। जीवर्धन ने कहा इस वार्ड में विकास कार्यों की आंधी आ गई है। इस वार्ड में 12.50 लाख की लागत से बीटी रोड निर्माण कार्य पूर्ण हो गया।वही 26.19 लाख की लागत से मुक्ति धाम निर्माण का काम प्रगति पर है।5.51 लाख, 3.75 लाख, 1.65 लाख,2.70 लाख,3.00 लाख 9.84 लाख की लागत से आर सी सी नाली निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका वही 2.30 लाख एवं 2.50 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण पूरा हो चुका है।
इस दौरान नरेश गोरख, प्रदीप श्रृंगी, सावन चौहान, शशि चौहान, नितीश चौहथा, नवल पटेल, मनोज गुप्ता, चन्दन पाण्डेय, निक्कू तिवारी, गगन कातोरे मुरली गुप्ता, ललित गुप्ता, निर्मल गुप्ता, जगदीश सिदार, भीम महंत, राजू महंत, विवेक सिंहप्रकाश साहू, गीता महंत, राकेश रात्रे, खुलु सारथी, विश्वजीत बेहरा, राजू साहू सहित देवतुल्य कार्यकताओं की मौजूदगी रही