रायगढ़। कांग्रेस का यह आरोप है कि भाजपा अपने महापौर का प्रमोशन चुनाव चिन्ह की बजाय मेरे चाय बेचने के व्यवसाय से कर रही है। कांग्रेस चाय वाले की गरीबी का मजाक उड़ा रही है रायगढ़ की जनता कांग्रेस को इस गुनाह के लिए माफ नहीं करेगी। 29 सालो से पार्टी की ईमानदारी से सेवा की। दिन में पार्टी का काम करता था भोर में।
सुबह सुबह चाय दुकान खोलता था क्योंकि सुबह सुबह चाय अधिक बिकती है। घर में चार चार बेटियां है उनको पढ़ाने के लिए पैसे नहीं होते थे लेकिन हिम्मत नहीं हारा। चार चक्के की महंगी गाड़ी में घूमने वाली महापौर जी आप गली में रहने वाले का दुख दर्द नहीं जान सकती एक फुटपाथ में चाय बेचना कितना कठिन होता है।उक्त बाते महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने प्रात: रोज गार्डन, लाल मैदान, शहीद विपल्व त्रिपाठी स्टेडियम एवं कमला नेहरू पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले मतदाताओं से कही। एक गरीब के बेटे को आशीर्वाद देने की अपील करते हुए जीवर्धन ने कहा कार्य छोटा नहीं होता बशर्ते उसे ईमानदारी से किया जाए। चाय बेचना मेरी पहचान है। मै इसे खोना नहीं चाहता। इस दौरान वार्ड नंबर 28 के प्रत्याशी कौशलेश मिश्रा , वार्ड 23 के पार्षद प्रत्याशी पंकज कंकरवाल, वार्ड 27 के पार्षद प्रत्याशी आशीष ताम्रकार , प्रदीप श्रृंगी, ओमी अग्रवाल, जीतेन्द्र निषाद मौजूद रहे।
जनसम्पर्क के दौरान जीवर्धन चौहान ने गार्डन में शहर के बड़े बुजुर्गो के पैर छूकर एवं युवाओं एवं महिलाओं से हाथ जोडक़र समर्थन मांगा। खेल मैदान के खिलाड़ी भी युवा प्रत्याशी को अपने मध्य पाकर प्रसन्न हुए।खेल मैदान को भविष्य में संरक्षण दिए जाने की बात कही। भ्रमण के दौरान यादव चाय दुकान में जीवर्धन ने चाय बनाकर मौजूद लोगों को पिलाया। जीवर्धन चौहान की इस सादगी से जनता प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकी।