रायगढ़। शहर में इन दिनों निगम चुनाव का जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। सभी पार्टी के प्रत्याशी व कार्यकर्ता अपनी टीम को कामयाबी दिलाने के उद्देश्य से प्रतिपल प्रचार – प्रसार के कार्यों में तल्लीन हैं। साथ ही अनवरत जनसंपर्क भी कर रहे हैं। निगम के इस चुनावी समर में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व महापौर सुरेश गोयल भी वार्ड नंबर 19 से जनसेवा के पवित्र प्रयोजन से उतरे हैं और अपनी टीम के सदस्यों के साथ वार्ड वासियों के लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं।
एमडब्लयूएस ने किया आत्मीय स्वागत
प्रत्याशी सुरेश गोयल आज सुबह जनसंपर्क दौरे के अंतर्गत शहर के कमला नेहरु गार्डन पहुंचे जहाँ एमडब्लयूएस के सभी सदस्यों ने वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी सुरेश गोयल का माला पहनाकर भव्य आत्मीय स्वागत किया और हनुमान चालीसा के मधुर गीत के साथ श्री गोयल की जीत के लिए सभी ने भगवान हनुमान जी की पूजा – अर्चना की व स्थल कमल छाप जिंदाबाद, सुरेश भैया जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान हो गया। इसके पश्चात प्रत्याशी सुरेश गोयल रोज गार्डन पहुंचे और तमाम अपने लोगों से मिलकर जीत का आशीर्वाद लिए। वहां भी उनका लोगों ने आत्मीय स्वागत किया व जीत की शुभकामनाएं दी।
अपनों का आशीर्वाद मेरी ऊर्जा है
वार्ड नंबर 19 के कमल छाप प्रत्याशी सुरेश गोयल विगत एक सप्ताह से निरंतर जनसंपर्क अपनी टीम के साथियों के साथ कर रहे हैं। वहीं उनका कहना है कि मेरे वार्ड वासियों की सेवा करने के पवित्र उद्देश्य से चुनावी समर में हूँ और मेरे वार्ड वासियों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है उनका यही आशीर्वाद और सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ऊर्जा है। इसी तरह उनका कहना है कि वित्त मंत्री व हमारे जनप्रिय रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के विशेष मार्गदर्शन में विकास कार्यों की गति हर तरफ देखने को मिल रही है। जिससे जनता भी बेहद खुश हैं। इस बार के निगम चुनाव में भी बीजेपी को शानदार कामयाबी मिलेगी क्योंकि राज्य व जिले के तीव्र विकास कार्यों को जनता देख रही और लाभान्वित भी हो रही है। साथ ही शहर के सभी लोगों में बीजेपी पार्टी के प्रति सहयोग व उत्साह देखा जा रहा है।