पखांजुर। मंगलवार को 94 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट श्री राघवेंद्र सिंह की देखरेख में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत डी’ कॉय सीओबी नागालडांड के एओआर में पंचायत भवन नागालडांड के परिसर में श्री महेंद्र सिंह डीसी, डॉ. मोहित कुमार डीसी/एसएमओ तथा श्री कमल सिंह एसी’ कॉय कमांडर की उपस्थिति में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 45 बच्चों, 185 महिला तथा 140 पुरुष, कुल 370 ग्रामीणों का चिकित्सा परीक्षण किया गया तथा 49996.67/- रूपये की नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। आस-पास के लगभग सभी गांवों के ग्रामीण लाभान्वित हुए। अंत में उपरोक्त कार्यक्रम अच्छे माहौल में संपन्न हुआ तथा सभी ग्रामीण इस चिकित्सा शिविर को लेकर बहुत खुश और उत्साहित थे।
94 बटालियन बीएसएफ द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन
By
lochan Gupta