रायगढ़। शहर के मातृनिलम आश्रम में लॉयंस क्लब प्राइड ने विगत दो फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब की अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल ने बताया कि मातृनिलयम नवजात शिशुओं का आश्रम है। इसमें 15 बच्चे हैं। जिनके लिए 15 बैडशीट डॉयप्रस अमूल दूध पावडर और उनकी जरूरत की सामग्री दी गई। वहीं पूरे प्रोग्राम को शादी की सालगिरह के अवसर पर डॉ मुकेश भारती और डॉ अंजु भारती ने अरेंज किया था व उनका सहयोग रहा।वहीं कार्यक्रम में प्राइड के मेम्बर्स डॉ अंजु भारती आशा बेरीवाल अध्यक्ष सायना मलिक मनीषा वर्मा डॉ स्नेहा चेतवानी उनके परिवार के सदस्य मीना जायसवाल व आश्रम के संचालक मोहन्ती सर ज्योत्सना मेडम उपस्थित थे।