बरमकेला। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक ने अपनी सासु मां का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया। वे अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर अनिकेत साहू के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें जिला अध्यक्ष भाजपा ज्योति पटेल सहित सभी कार्य कर्ता उपस्थित थे। डॉ. अभिलाषा नायक के मैदान में उतरने से क्षेत्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं में उनके समर्थन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने अभिलाषा नायक के समर्थन में नारे लगाए। अभिलाषा नायक ने कहा कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान देंगी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भरोसा जताया कि उनकी जीत से क्षेत्र में नए विकास कार्यों को गति मिलेगी। नामांकन दाखिल करने के बाद अभिलाषा नायक ने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया और चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने का विश्वास जताया। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
अभिलाषा ने सासु मां का आशीर्वाद लेकर दाखिल किया नामांकन
By
lochan Gupta