बरमकेला। बसन्त पंचमी के अवसर पर माँ शारदा सेवा समिति एवं रिसोरा के ग्राम वासियों द्वारा विद्यादायिनी माँ सरस्वती की स्थापना कर एक सप्ताह तक पूजा अर्चना के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन कियें समाज सेवी चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने कलश यात्रा में शामिल महिलाओं में चयनित 31 महिलाओं को साड़ी, कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के क्लास में टॉपर 47 विद्यार्थियों को टीशर्ट और गांव के सम्मानीय 21 वृद्धजनों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित कियें रतन शर्मा ने माँ सरस्वती को नमन करते हुए कहा कि रिसोरा माँ शारदा सेवा समिति द्वारा धार्मिकमय वातावरण में मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया जाता है।
इस अवसर पर रिसोरा नया और पुराना बस्ती के गौटिया व समिति के पदाधिकारियों के अलावा उत्तम शर्मा, रमेश वैष्णव भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कलश यात्रा के दौरान ग्रामवासियों ने विद्या दायिनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और विद्यादायिनी माँ सरस्वती के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस प्रकार रिसोरा में बसन्त पंचमी के अवसर पर माँ शारदा सेवा समिति एवं ग्राम वासियों द्वारा विद्यादायिनी माँ सरस्वती की स्थापना कर एक सप्ताह तक पूजा अर्चना के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा। जिसमें समाजसेवी चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने भी भाग लिया और विद्यार्थियों, महिलाओं और वृद्धजनों को सम्मानित किया।